क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन 5 तरीकों से जानें आपके PF अकाउंट में हैं कितना पैसा

आप सरकारी नौकरी कर रहे हों या फिर प्राइवेट, पीएफ खाता सबका होता है। हर महीने आपकी सैलरी में से कुछ हिस्सा पीएफ खाते में चला जाता है। ऐसे में जानना जरुरी है कि आखिर आपके पीएफ खाते में कितनी रकम है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट, आपकी सैलरी में से हर महीने कुछ कास हिस्सा काट लिया जाता है। ये पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है जो आप या तो नौकरी छोड़ने के बाद निकाल सकते हैं या फिर रिटार्यटमेंड के बाद। आप नौकरी में रहने के दौरान अपने जमा किए गए पीएफ अकाउंट से लोन भी ले सकते हैं। ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी है कि आपके पीएफ खाते में कितना पैसा जमा है। वॉलेट में रखे क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड आपको कर सकते हैं बीमार, जानें कैसे?

हम में से अधिकांश लोग इस झंझट से बचना चाहते हैं, लेकिन आपको बता दें कि पीएफ बैलेंस जानना बेहद आसान है। आप घर बैठे अप ने पीएफ खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं। हम आपको आज ऐसे ही 5 आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपना पीएफ बैलेसे जान सकते हैं...

 5 मिनट में जाने आपके पीएफ खाते में कितनी है रकम

5 मिनट में जाने आपके पीएफ खाते में कितनी है रकम

आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपना पीएफ अकाउंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले http://uanmembers.epfoservices।in/ वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। होमपेज के राइट साइट में आपको पासवर्ड और UAN नंबर का विकल्प दिखेगा, जिसे आपको भरना होगा। इसे भरने के साथ ही आपके होमपेज पर एक और पेज खुलेगा, जिसमें डाउनलोड का ऑप्शन होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आपके सामने पासबुक खुल जाएगी। जिसकी मदद से आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

 ईपीएफओ ऐप

ईपीएफओ ऐप

आप ईपीएफओ के मोबाइल ऐप की मदद से भी अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। आपको www.epfindia.com पर जाकर मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको मेंबर ऑप्शन क्लिक कर एक्टिवेट UAN नंबर और व्‍यू बैलेंस पासबुक के विक्लप मिलेंगे। अगर आपके पीएफ अकाउंट में आपका UAN नंबर एक्टिवेट है तो आप अपना पीएफ अकाउंट नबंर डालकर अपने खाते में जमा रकम के बारे में जान सकते हैं।

 मिस कॉल से जाने आपके खाते में कितनी है रकम

मिस कॉल से जाने आपके खाते में कितनी है रकम


आप अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। आपको बता दें कि इस सुविधा का फायदा आपको तबी मिल सकता है जबकि आपने अपने UAN नंबर को केवाईसी डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल, पैन या आधार से लिंक कराया हो।

 एक SMS से जाने पीएफ बैलेंस

एक SMS से जाने पीएफ बैलेंस


संदेश के जरिए अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए आपको UAN नंबर को 77382-99899 पर भेजना होगा। अंग्रेजी के लिए आपको EPFOHO_ACT_UAN_ENG लिखकर 77382-99899 पर भेजना होगा। इसके अलावा आप हिंदी और अन्य 10 क्षेत्रिय भाषाओं में भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते है।

 बिना UAN एक्टिवेट किए ऐसे पता करें पीएफ बैलेंस

बिना UAN एक्टिवेट किए ऐसे पता करें पीएफ बैलेंस


अगर आपका UAN नबंर एक्टिवेट नहीं है तो भी आप अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको http://members.epfoservices.in/home.php वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड, आधार, बैंक अकाउंट नंबर, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड में से किसी एक का नबंर भरना होगा। फिर रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। जिसके बाद आप दोबारा साइन इन कर अपना पासबुक डाउनलोड कर अपने खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Comments
English summary
If You Know your Pf Balance Instantly Here is the 5 Different and easy ways.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X