क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं रोडीज की विनर नंदिनी, जिन्होंने फिटनेस के दम पर जीता शो

Google Oneindia News

मुंबई, 11 जुलाई। लोकप्रिय टीवी रिएलिटी शो एमटीवी रोडीज का फिलाने दक्षिण अफ्रीका में हुआ और शो को इस बार आशीष भाटिया और नंदिनी ने जीता। दोनों ने शो के फिनाले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया। रोडीज के 18वें सीजन में सेलेब्रिटीज व आम प्रतियोगियों को जोड़ी में रखा गया था। नंदिनी के साथ आशीष भाटिया को गैंगअप किया गया था और दोनों ने बेहतरी खेल का प्रदर्शन करते हुए इस सीजन को अपने नाम किया। खास बात यह है कि इस बार शो को लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने होस्ट किया था।

इसे भी पढ़ें- MTV Roadies 18 का खिताब नंदिनी-आशीष ने किया अपने नाम, जानिए विनर को क्या-क्या मिलाइसे भी पढ़ें- MTV Roadies 18 का खिताब नंदिनी-आशीष ने किया अपने नाम, जानिए विनर को क्या-क्या मिला

कौन हैं नंदिनी

कौन हैं नंदिनी

नंदिनी की बात करें तो वह ना सिर्फ फिटनेस कोच बल्कि डांसर, फुटबॉलर, एथलीट भी हैं। वह कर्नाटक के बेंगलुरू शहर से आती हैं और रोडीज शो पर उन्हें अलग पहचान मिली। अपनी पूरी पढ़ाई उन्होंने बेंगलुरू में ही की थी। बेंगलुरू के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ी हैं। उनका पसंदीदा फुटबॉलि खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। नंदिनी ने Cure.Fit में बतौर कोच के साथ भी काम किया, उन्होंने जनवरी 2019 में इस प्लेटफॉर्म पर अपनी फिटनेस की जर्नी की शुरुआत की थी।

शो ने कैसे बदला सबकुछ

शो ने कैसे बदला सबकुछ

नंदिनी की बात करें तो वह फिटनेस ट्रेनर हैं। नंदिनी बताती हैं कि फिटनेस ट्रेनर होने का उन्हें इस शो में काफी फायदा मिला। आशीष भाटिया के साथ अपनी जोड़ी को उन्होंने जबरदस्त बताते हुए कहा कि शो के दूसरे प्रतिभागी हमसे डरते थे। नंदिनी कहती हैं कि रोडीज शो अपने आप में एक बिल्कुल अलग अनुभव है। मेरे पास शब्द नहीं है कि इस शो पर अपने अनुभव को साझा कर सकूं। यह अपने आप में अलग अनुभव है, जबरदस्त रोमांच है इस शो में। दक्षिण अफ्रीका में इस शो का अनुभव बिल्कुल ही अलग था।

लोग हमसे डरते थे

लोग हमसे डरते थे

नंदिनी कहती हैं कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस शो में हिस्सा बनने का मौका मिला। घूमना मेरा शौक है और इस शो के दौरान मुझे काफी घूमने का मौका मिला। आशीष के साथ मेरी जोड़ी जबरदस्त थी। वह मिस्टर इम्यून है, मुझे लगता है कि मैंने सभी टास्क काफी अच्छे से किए। हमारी जोड़ी एकदम ज्वाला की तरह थी, लोग हमसे डरते थे, हमे अपना सबसे मुश्किल कंपटीशन मानते थे।

हम एक दूसरे पर भरोसा करते थे

हम एक दूसरे पर भरोसा करते थे

आशीष और मैं काफी विविधता से भरे थे, हम फिट थे, अच्छे डांसर थे, हम काफी कुछ कर सकते थे। अगर आशीष के साथ की सबसे बड़ी खास बात को बताऊं तो हम दोनों ही एक दूसरे पर भरोसा करते थे, दोनों ही फिट थे लिहाजा किसी भी टास्क को आसानी से कर लेते थे। हमने कभी नहीं सोचा कि हमारा कंपटीशन किससे है, हमने हमेशा सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान और टास्क को सफलता से पूरा करने पर अपना फोकस किया।

 रणविजय और सोनू सूद की तुलना नहीं हो सकती

रणविजय और सोनू सूद की तुलना नहीं हो सकती

नंदिनी कहती हैं कि मैं बचपन में रोडीज शो को टीवी पर देखती थी और आज मैं खुद इस शो का हिस्सा बनी और इसे जीता, यह बेहतरीन अनुभव है। मैं इस अनुभव को व्यक्त नहीं कर सकती हूं, मैं इसे कभी भी भूल नहीं सकती हूं। सर्वाइवर टास्क ने मुझे यह भरोसा दिया कि मैं कुछ भी कर सकती हूं, अगर मेरा दिमाग मजबूत है। रणविजय और सोनू सूद को लेकर उन्होंने कहा कि हम दोनों की तुलना नहीं कर सकते हैं। दोनों ही बिल्कुल अलग हैं। रणविजय अपने आप में अलग हैं जबकि सोनू सूद अलग चीचें लेकर शो पर आए। वह लड़ाई नहीं होने देते थे, अगर होती भी तो वह उसे रोक देते थे।

Comments
English summary
Who is Nandini winner of MTV roadies 18 show.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X