
जब इन मशहूर हीरोइनों की निजी तस्वीरें हुई लीक, शर्मिंदगी झेलने को हुईं मजबूर
मुंबई, 21 जनवरी: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। उनका इस पर काफी ध्यान रहता है कि उनकी निजी बातें पब्लिक के बीच ना जाएं लेकिन कई दफा ऐसा हुआ है कि बॉलीवुड सितारों के निजी लम्हे सबसे सामने आ गए। खासतौर से हीरोइनों को इसका ज्यादा सामना करना पड़ा है। कई अभिनेत्री अपनी निजी तस्वीरों के लीक होने का दंश झेल चुकी हैं।

जैकलीन फर्नाडीस की तस्वीरें
फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीस के निजी फोटो हाल ही में वायरल हो गए थे। बॉलीवुड अभिनेत्री इन तस्वीरों में सुकेश चंद्रशेखर के साथ नजर आ रही हैं। इन फोटो के वायरल होने के बाद जैकलीन ने सोशल मीडिया पर अपील की थी कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए।

त्रिशाकर मधु
बीते साल, अगस्त 2021 में भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु के कुछ निजी वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद त्रिशाकर ने कहा था कि खुदा सब देखता है, मुझे गाली देने के लिए मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए, आपकी बहन के साथ कोई शादी कर ले और फिर अगले दिन सुहागरात का वीडियो वायरल कर दे तो क्या होगा।

साउथ एक्ट्रेस वसंधुरा कश्यप
2014 में साउथ एक्ट्रेस वसंधुरा कश्यप की निजी तस्वीरें लीक हो गई थीं, जिनसे फिल्मी दुनिया के लोग हतप्रभ रह गए थे। वसुंधरा कश्यप की कई अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिनमें वसुंधरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम में नजर आ रही थीं।

अक्षरा हासन की फोटो पर मचा था हंगामा
साल 2018 में साउथ एक्ट्रेस अक्षरा हासन की एक प्राइवेट फोटो लीक हो गई थीं। अक्षरा इनमें काफी कम कपड़ों में नजर आई थीं। अक्षरा की इन तस्वीरों के लीक होने का मामला काफी चर्चा में रहा था।
परिणीति ने बताया, क्या है उनको बहन प्रियंका चोपड़ा से मिली सबसे अच्छी सलाह

हंसिका मोटवानी
फरवरी, 2015 में हंसिका मोटवानी की निजी तस्वीरें वायरल होने की बात सामने आई थी। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में और फोटो को हालांकि कई लोगों ने हंसिका की शक्ल से मिलती जुलती लड़की के बताए थे। हंसिका मोटवानी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया था।
जब स्टेज पर ही डायरेक्टर ने दीपिका पादुकोण को कर दिया किस, रह गईं हक्कीबक्की

तृषा कृष्णन राणा दग्गुबती
राणा दग्गुबती और तृषा कृष्णन उस वक्त काफी चर्चा में आ गए थे। जब दोनों की गोवा में एक पार्टी की किस करते हुए तस्वीर लीक हो गई थी। इस तस्वीर में राणा दग्गुबती तृषा को किस करते हुए दिखाई दिए थे।
धनुष और ऐश्वर्या के बीच तलाक नहीं हो रहा, उनमें झगड़ा हुआ था

नयनतारा की फोटो भी हुई वायरल
साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा की निजी तस्वीरें भी 2014 में लीक हो चुकी हैं। तस्वीरों में वो एक्टर सिबू के साथ इंटीमेट दिखी थीं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ही नयनतारा और सिबू के बीच अलगाव हुआ था।
जब सुष्मिता सेन ने नहीं की सलमान से सीधे मुंह बात, डायेक्टर से पूछा था- इस लड़की की परेशानी क्या है