क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘गुलामी सलाम करती है, आजादी सवाल करती है’, स्वतंत्रता दिवस पर आखिर क्यों विशाल ददलानी ने कही ऐसी बात?

आज के दिन यानी 15 अगस्त को पूरा भारत 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस बीच सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Google Oneindia News

मुंबई, 15 अगस्त: भारत में आज यानी 15 अगस्त के दिन चारों तरफ बस देशभक्ति का जोश देखने को मिल रहा है। इस दिन का जश्न मनाने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। हर घर में तिरंगा लह रहा है जो कि देश के लिए एक गौरव का पल है। इस जश्न के मौके पर सिनेमा जगत का भी काफी योगदान है। इस बीच सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का एक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

स्वतंत्रता दिवस पर वायरल हुआ विशाल ददलानी का पोस्ट

स्वतंत्रता दिवस पर वायरल हुआ विशाल ददलानी का पोस्ट

विशाल ददलानी एक ऐसे म्युजिक कंपोजर हैं जो कि अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इससे पहले कई बार भारत सरकार और राजनीति पर सवाल खड़े किए हैं। यही वजह है कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। 76वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशाल ददलानी अपने इस पोस्ट से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

Recommended Video

Independence Day 2022: Bollywood सितारों ने फहराया तिरंगा, ऐसे दी बधाई| वनइंडिया हिंदी | *News

विशाल ददलानी ने लिखा 'गुलामी सलाम करती है...'

विशाल ददलानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, ‘गुलामी सलाम करती है, आजादी सवाल करती है'। इस पोस्ट के कैप्शन पर उन्होंने लिखा, ‘आजाद है तो सवाल कर, आजाद है तो कैसा डर? आवाज है तो आजाद है, ये याद कर और उठा सवाल। 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत मेरी खूबसूरत मातृभूमि। हमें बेहतर, दयालु, अधिक समावेशी और अधिक करुणामय होने की शक्ति मिले'।

फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

विशाल ददलानी का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। फैंस लगातार उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने विशाल की तारीफ कर लिखा, ‘विशाल जी आप बिल्कुल निडर हैं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लेकिन ज्यादातर लोग यह क्यों नहीं समझते हैं कि सवाल उठाना हमारा अधिकार है ... हम सवाल उठाते हैं क्योंकि हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं और देशद्रोही नहीं हैं ... अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को इतना कम क्यों आंका जाता है ... हमें देशद्रोही का टैग क्यों मिलता है अगर हम किसी बिंदु पर सरकार की आलोचना करते हैं'।

तिरंगे का अपमान होने पर गुस्साए विशाल

बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त से देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा था। इसी को लेकर विशाल ने इससे पहले एक और पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति द्वारा तिरंगा का अपमान होने का गुस्सा जाहिर कर पोस्ट शेयर किया था।

दो दिन पहले किया था ये पोस्ट

उन्होंने पोस्ट पर लिखा, ‘एक व्यक्ति ने अपनी SUV पर तिरंगा लगाया हुआ था और उसने चलती सड़क पर रेड सिगनल तोड़ दिया, यार तिरंगा लगा रहे हो तो उसकी इज्जत भी कर लो ना?' उनका ये पोस्ट देख फैंस ने तिरंगे का अनादर होने को लेकर कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

ये भी पढ़ें: Independence Day: 'उरी' से लेकर 'शेरशाह' तक, देशभक्ति से भरपूर इन फिल्मों के साथ मनाएं 'आजादी का जश्न'ये भी पढ़ें: Independence Day: 'उरी' से लेकर 'शेरशाह' तक, देशभक्ति से भरपूर इन फिल्मों के साथ मनाएं 'आजादी का जश्न'

English summary
vishal dadlani post on 76th independence day gulami salaam karti hai azaadi sawaal karti hai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X