क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राम गोपाल वर्मा का तंज, बोले- आर्यन खान को 'सुपर डुपर स्टार' बनाने के लिए NCB की जय

Google Oneindia News

मुंबई, 14 अक्टूब। बॉलीवुड 'किंग' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फिलहाल ड्रग्स केस मामले में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इस बीच आर्यन और उनके पापा शाहरुख को बॉलीवुड का पूरा समर्थन मिल रहा है, कई फिल्मी हस्तियों ने एनसीबी की कार्यवाई और काम करने के तरीके पर सवाल खड़ा किया है। इस लिस्ट में अब मशहूर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का भी नाम जुड़ गया है, उन्होंने कई ट्वीट कर एनसीबी पर तंज कसा है।

राम गोपाल ने एनसीबी पर कसा तंज

राम गोपाल ने एनसीबी पर कसा तंज

अपने एक ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने शाहरुख खान को सुपर स्टार बताया है लेकिन आर्यन खान को भविष्य का सुपर डुपर स्टार बनाने के लिए एनसीबी को धन्यवाद कहा है। इतना ही नहीं उन्हों आर्यन और एनसीबी मामले पर फिल्म बनाने को लेकर फैंस से टाइटल पूछा है। उन्होंने कहा कि अगर इस केस पर फिल्म बनी तो क्या होगा टाइटल?

एनसीबी बना रहा आर्यन को सेंसिटिव एक्टर

एनसीबी बना रहा आर्यन को सेंसिटिव एक्टर

अपने पहले ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, एक पिता के तौर पर शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन को सिर्फ सुपर स्टार बना सकते थे लेकिन एनसीबी जिंदगी का दूसरा पहलू दिखाकर उन्हें (आर्यन) सुपर सेंसिटिव अभिनेता बना रहा है, जो उनके पिता (शाहरुख) के कंट्रोल में नहीं है। इससे उन्हें अपनी पर्सनालिटी और परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए जमीनी हकीकत को समझने में मदद मिलेगी।

शुरू हो गई है आर्यन की लॉन्चिंग

शुरू हो गई है आर्यन की लॉन्चिंग

वर्मा ने तंज सकते हुए आगे लिखा,

शाहरुख के बेटे को लॉन्च करने के लॉन्च का शुभारंभ 4 चरणों में होगा। पहला कि वह शाहरुख के बेटे हैं, दूसरा डॉयरेक्टर जो उनकी पहली फिल्म करेगा, जबकि एनसीबी और मीडिया शाहरुख से पहले ही आर्यन को बड़ा लॉन्च दे रहा है। लिस्ट में सबसे ऊपर एनसीबी है। फिल्म का टाइटल इस प्रकार होगा 'रॉकेट', लॉन्चिंग हीरो: शाहरुख का बेटा आर्यन, प्रोड्यूस बाई: एनसीबी, को-प्रोड्यूसर: कुछ राजनीति पार्टिया और डायरेक्टेड बाई मीडिया।

'भविष्य में ये जरूर कहेगा आर्यन'

'भविष्य में ये जरूर कहेगा आर्यन'

एक अन्य ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने कहा, मैं इस बात की शर्त लगा सकता हूं कि आर्यन भविष्य में कहेगा कि मैंने अपने पिता शाहरुख खान से ज्यादा जेल में और एनसीबी से जीवन के बारे में सीखा है। शाहरुख के सच्चे और इंटेलिजेंट फैंस को अपने स्टार के बेटे आर्यन को सुपर डुपर स्टार बनाने के लिए महान एनसीबी को धन्यवाद देना चाहिए। शाहरुख का असली फैन होने के नाते मैं सिर्फ यही चिल्लाकर कहना चाहता हूं, 'जय एनसीबी'।

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में लोगों को महंगाई से मिली थोड़ी राहत, सरकार ने खाद्य तेल पर खत्म किया आयात शुल्क

Comments
English summary
Ram Gopal Varma said Jai NCB for made Shahrukh Khan son SUPER DUPER STAR
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X