क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

National Awards 2022: आशा पारेख को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, जानिये विनर्स की पूरी लिस्ट

आज यानी 30 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया है। शाम पांच बजे होने वाले इस समारोह में दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को सम्मानित किया जाएगा।

Google Oneindia News

मुंबई, 30 सितंबर: आज कई सितारों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना है। इस कड़ी में शाम पांच बजे राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू विज्ञान भवन में सितारों को सम्मानित करेंगी। इस समारोह में फैंस के कई पसंदीदा सितारों को सम्मानित किया जाना है। ऐसे में लोग इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसी क्रम में दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को भी दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। हाल ही में इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी थी। आशा पारेख के अलावा अभिनेता अजय देवगन को भी आज इसी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

National Awards 2022

बताते चलें कि आज यानी 30 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार और सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। इस दफा साउथ फिल्मों का बोलबाला ज्यादा रहा है। कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से नेशनल अवॉर्ड का आयोजन नहीं किया गया था।

बता दें कि बेस्ट पापुलर फिल्म के अवॉर्ड के लिए अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर को चुना गया है। वहीं बेस्ट फीचर फिल्म के लिए तमिल फिल्म सोरारई पोटरू नामित हुई है।

बेस्ट एक्टर की बात की जाए, तो अजय देवगन को तानाजी: द अनसंग वॉरियर और सूर्या को सोरारई पोटरू के लिए सम्मान दिया जाना है। वहीं बेस्ट हिन्दी फिल्म के लिए तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर) को नामित किया गया है।

बेस्ट फिल्म और एक्टर के अलावा कई और महत्वपूर्ण चयनित नामों को भी आज अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)

बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)

बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.

बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)

बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो

बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी

इनके अलावा बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाना है।

ये भी पढ़ें : दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, लोगों ने बताया- 'असली हकदार'ये भी पढ़ें : दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, लोगों ने बताया- 'असली हकदार'

Comments
English summary
National Cinema Awards Asha Parekh Suriya and Ajay devgn will be given awards
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X