क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mission Majnu: धड़ाधड़ पिटती बॉलीवुड फिल्मों के बीच OTT पर रिलीज होगी 'मिशन मजनू'

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' को मेकर्स ने सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

Google Oneindia News

Mission Majnu OTT: बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों का जादू नहीं चल पा रहा है। फिल्मों का कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है। कुछ फिल्में थोड़ी बहुत कमाई कर भी रही हैं। लेकिन कुछ फिल्में तो ऐसी हैं, जो अपना बजट भी वसूल नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में कई फिल्ममेकर्स हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। ये डायरेक्टर्स अब सिनेमाघरों की बजाय अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने का ऑप्शन चुन रहे हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' को भी मेकर्स ने सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

Mission Majnu

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू' अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म अगले साल जनवरी के महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 'मिशन मजनू' फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पाकिस्तानी मिशन पर आधारित फिल्म है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स इस मामले में जल्द ही कोई बयान भी जारी कर सकता है। मेकर्स ने अगले साल 18 जनवरी को फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला लिया है। प्लेटफॉर्म भी जल्द ही कोई आधिकारिक बयान जारी करेगा। शांतनु बागची के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का फैंस को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

बताते चलें कि फिल्म की कहानी पाकिस्तान में अवैध तरीके से परमाणु बम बनाने वाले प्लान और आतंकियों को खत्म करने पर केंद्रित होती है। वहीं, कई खबरों के मुताबिक ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा फौजी का किरदार निभाने वाले हैं। इससे पहले एक्टर ने फिल्म 'शेरशाह' में फौजी का रोल अदा कर फैंस के दिलों पर जादू किया था। कियारा संग सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी ने फैंस का दिल छू लिया था। ऐसे में फैंस एक्टर की मिशन मजनू को लेकर कुछ हद तक निराश भी हैं। इसका कारण फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज ना करने का मेकर्स का फैसला है।

इससे पहले सिद्धार्थ की 'शेरशाह' को भी ओटीटी पर ही रिलीज किया गया था। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद भी आई। बावजूद इसके, मेकर्स फिल्म की कमाई को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। इसलिए फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर ही रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Drishyam 2 Review: सात साल बाद फिर छाए विजय सालगांवकर, ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर है फिल्मये भी पढ़ें: Drishyam 2 Review: सात साल बाद फिर छाए विजय सालगांवकर, ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर है फिल्म

English summary
Mission Majnu will be released on netflix sidharth malhotra and Rashmika Mandanna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X