गुड्डू भैया ने बताया कब आ रहा है Mirzapur का तीसरा सीजन, इंस्टा पोस्ट देख एक्साइटेड हुए फैंस
नई दिल्ली, 12 मई: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का दर्शक पिछले काफी समय से इंतजार कर रहा हैं। अब दर्शकों के लिए मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज के एक्टर अली फजल यानी गुड्डू भैया ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए 'मिर्जापुर' के बारे में ऐसा कुछ लिखा है, जिसे पढ़कर दर्शक एक्साइटेड हो गए है। आइए जानते है गुड्डू भैया ने ऐसा क्या लिखा है, जो उनके फैंस इतने एक्साइटेड है।

अली फजल उर्फ गुड्डू भैया ने जारी किया फोटो
दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज के पिछले दोनों सीजन को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब निर्माता 'मिर्जापुर 3' को रिलीज करने की तैयारी में जुट हुए हैं। इस बीच एक्टर अली फजल यानी गुड्डू भैया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो जारी की है। जारी की गई फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है और गुड्डू भैया काले घने अंधेरे कमरे में बैठे हुए हैं। जारी की गई फोटो में गुड्डू भैया के हाथ में बंदूक भी नजर आ रही हैं।
कैप्शन पढ़कर एक्साइटेड हुए फैंस
फोटो के साथ गुड्डू भैया ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिस पढ़कर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। दरअसल, अली फजल ने अपनी फोटो के लिखा है कि, 'तैयारी, रिहर्सल, पढ़ाई का समय शुरू हो चुका है। लाठी-लक्कड़ नहीं अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी। लगाओ हाथ कमाओ कंटाप। गुड्डू आ रहे हैं अपने आप।' अली फजल की इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि जल्द ही मिर्जापुर वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।
यह शो नहीं झोका है..जो दहलाता भी है और...
अली फजल उर्फ गुड्डू भैया ने इससे पहले 30 अप्रैल को मिर्जापुर तीसरे सीजन की स्टार कास्ट का एक वीडियो साझा किया था। वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'मिर्जापुर आ रहा है जल्द। किसी ने सही कहा यह शो नहीं झोका है जो दहलाता भी है और बहलाता भी है।'
कालीन भैया की पत्नी ने भी जारी किया था वीडियो
इससे पहले मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया की पत्नी का रोल निभा चुकीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक अपडेट जारी किया था। अभिनेत्री ने तीसरे सीजन की स्टार कास्ट का एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि मिर्जापुर 3 जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है। 'मिर्जापुर 3' की स्टारकास्ट का वीडियो साझा करते हुए रसिका दुग्गल ने लिखा- 'मिर्जापुर सीजन 3 आएगा... अब कब आएगा ये तो सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो ही बता सकता है। अब हर अच्छी चीज़ के लिए इंतजार तो करना पड़ता है... तैयार रहिए!'

क्या हुआ था दूसरे सीजन के अंतम में
आपको बता दें कि मिर्जापुर के दूसरे सीजन के अंतम कालीन भैया और उनके उत्तराधिकारी मुन्ना भैया की छाती को गुड्डू भैया गोलियों से छलनी कर देते हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री विधवा हो जाती हैं और गुड्डू भैया किंग ऑफ मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ जाते हैं। माना जा रहा है कि तीसरे सीजन में नई कहानी होगी, लेकिन दुश्मनी पुरानी होगी।