क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'लोगों में इतना अहंकार आ गया कि..' बायकॉट कल्चर पर मंदाकिनी ने कही सेलेब्स को चुभने वाली बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायकॉट कल्चर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इस पर एक्ट्रेस मंदाकिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी राय रखी।

Google Oneindia News

मुंबई, 24 अगस्त: बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से बायकॉट कल्चर लगातार ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों के विवादित बयान की वजह से उनकी फिल्म को थिएटर पर नहीं देखने की मुहिम जारी की गई है। वहीं अब कैंसिल कल्चर भी जोरों से ट्रेंड कर रहा है। अब इस पर सभी बड़े सेलेब्स अपनी राय रख रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स फैंस से अपनी फिल्म देखने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में अब 'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी ने अपनी राय रखते हुए इस पर बात कही।

मंदाकिनी की इंडस्ट्री में हुई वापसी

मंदाकिनी की इंडस्ट्री में हुई वापसी

आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी लगभग पिछले 25 साल से बॉलीवुड से दूर हैं। हाल ही में उन्होंने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसके अलावा उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। अब इस बीच उन्होंने आजतक डॉट कॉम पर दिए इंटरव्यू में इस निगेटिविटी पर अपनी राय रखी और कहा, 'यह सभी बातें बहुत दुख देती हैं।

बायकॉट कल्चर पर बोलीं मंदाकिनी

बायकॉट कल्चर पर बोलीं मंदाकिनी

मंदाकिनी ने आगे कहा, 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। डायरेक्टर्स को गुरू की नजरों से देखा जाता था। सभी कलाकार उनकी इज्जत किया करते थे। हम लोगों ने तो हमेशा उनका सम्मान किया है। पहले जो एक अपनापन था, वह अब जैसे कहीं खो-सा गया है। दिखता ही नहीं है। शायद यही वजह है कि लोग आज इंडस्ट्री में एक-दूसरे पर आरोपों की बारिश करते हैं।'

'लोगों में इतना ज्यादा घमंड आ गया...

'लोगों में इतना ज्यादा घमंड आ गया...

मंदाकिनी ने आगे कहा कि, 'पहले जो एक लिहाज था। वह अब खत्म हो गया है। लोगों के अंदर इतना घमंड आ गया है कि उनको लगता है कि वो चाहें तो इंडस्ट्री की कायापलट कर सकते हैं। उसको पलट कर रख सकते हैं। इतना ही नहीं, उनकी ही बदौलत ये चलती भी है।'

मंदाकिनी ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

मंदाकिनी ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बायकॉट कल्चर के लिए बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि घमंड, अहंकार की भावना तो होनी ही नहीं चाहिए। इंसान जितना ऊंचाई पर रहे, उसे विनम्र होना चाहिए। क्योंकि आम जनता आपको देखती है। प्यार करती है। अगर जब जनता को सेलेब्स का एरोगेंस दिखता है तो जाहिर है कि उनका गुस्सा सामने आएगा ही। जिसका नतीजा है बायकॉट और कैंसिल कल्चर।

'ये सब प्लानिंग के तहत हो रहा है'

'ये सब प्लानिंग के तहत हो रहा है'

वहीं बायकॉट कल्चर के दूसरे पहलू पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि ये सब प्लानिंग के तहत हो रहा है। पॉलिटिकली और इंडस्ट्री के लोग मिलकर ये प्लानिंग प्लॉटिंग कर रहे हैं। कई बार तो मुझे इस बात का संदेह भी होता है कि लोग जो एक-दूसरे के बारे में बोल रहे हैं, उन्हें भी कोई सिखाकर ही आगे खड़ा कर रहा है। हर चीज में बेईमानी नजर आने लगी है।'

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट ही नहीं, बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट की संदिग्ध हालातों में हो चुकी है मौतये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट ही नहीं, बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट की संदिग्ध हालातों में हो चुकी है मौत

Comments
English summary
mandakini speaks up on trending boycott bollywood culture on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X