सलमान खान से भी ज्यादा पॉपुलर हुए कपिल शर्मा, इस लिस्ट में सबको पछाड़ कर बने नंबर वन
मुंबई, 17 जनवरी। कपिल शर्मा की कॉमेडी के लाखों दीवानें हैं। कपिल शर्मा ने इस बार पॉपुलैरिटी के मामले में दो दिग्गज कलाकारों को पछाड़कर नंबर वन की पोजिशन पर जगह बनाई है उनके नाम सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।

सलमान खान से भी ज्यादा पॉपुलर हुए कपिल शर्मा
ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की लिस्ट में पॉपुलैरिटी में कपिल शर्मा जहां नवंबर वन पर हैं वहीं सलमान खान दूसरे नंबर पर और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन तीसरे नंबर पर है।

सलमान को दूसरे स्थान पर देख लोग हुए हैरान
कपिल शर्मा को ये नंबवर वन को पीजिशन उनके शो कपिल शर्मा शो के कारण मिली है। ऑरमैक्स मीडिया ने सोशल मीडिया पर टॉप 5 'मोस्ट पॉपुलर नॉन फिक्शन पर्सनैलिटी' दिसंबर 2021की लिस्ट साझा की है। इसमें कपिल को नवंर वन पर दिखाया गया है। वहीं सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 15 के लिए एक्टर को दूसरा स्थान मिला है। सलमान को दूसरे स्थान पर देख हर कोई हैरान है।
कपिल शर्मा ने किया खुलासा, बताया किस हालत में उन्होंने गिन्नी को किया था प्रपोज

बिग बी पहुंचे तीसरे स्थान पर
वहीं तीसरें नंबर की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन तीसरे स्थान पर है। कौन बनेगा करोड़पति शो के कारण बिग बी ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

चौथे और पांचवे स्थान पर इन टीवी कलाकारों ने बनाई जगह
वहीं बिग बॉस 15 की फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक तेजस्वी प्रकाश इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। एक्टर करण कुंद्रा पांचवे नंबर पर हैं। हालांकि कुछ यूसर्ज इस रेटिंग पर हैरानी जता रहे तो कुछ कपिल शर्मा के नंबर वन पर पहुंचने पर खुशी जता रहे हैं।