क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"कांटा लगा" की जबरदस्‍त सक्‍सेज के बाद भी क्‍यों रही फिल्‍मों से गायब, शेफाली जरीवाला ने खोला राज

"कांटा लगा" फेम शेफाली जरीवाला ने 15 साल बाद खोला राज

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 07 दिसंबर। 'कांटा लगा' गाने का जब भी जिक्र होता है तो शेफाली जरीवाला का खूबसूरत चेहरा दिमाग में आता है। वैसे तो शेफाली ने और भी कई म्यूजिक वीडियो किए, लेकिन लोग आज भी उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानते हैं। साल 2002 में रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो ने शेफाली जरीवाला की किस्मत ही बदल दी थी वह रातों-रात स्टार बन गईं। लेकिन इसके भी बाद शेफाली जरीवाला सालों तक फिल्‍मों से गायब रही। इस गाने के 15 सालों बाद अब सेफाली ने राज खोला है और वो वजह बताई कि वो क्‍यों इतनी सक्‍सेज के बावजूद बॉलीवुड से दूर रहीं।

शेफाली जरीवाला ने बताया क्‍यों रहीं फिल्‍मों से दूर

शेफाली जरीवाला ने बताया क्‍यों रहीं फिल्‍मों से दूर

हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में जब शेफाली जरीवाला ने बताया कि वह दूर क्यों रहीं और उन्होंने 2002 के बाद और प्रोजेक्ट्स में काम क्यों नहीं किया। शेफाली ने यह भी बताया कि उन्हें महज 15 वर्ष की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे।मुझ पर उस उम्र में पढ़ाई को लेकर काफी दबाव था। तनाव और चिंता की वजह से दौरे पड़ सकते हैं।

मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा...

मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा...

शेफाली जरीवाला ने बताया कि

यह म्युचल तौर पर जुड़े हुए हैं। आपको अवसाद के कारण दौरे पड़ सकते हैं और इसके से मुरी क्लास में, मंच के पीछे, सड़कों पर और कहीं न कहीं मेरे आत्म-सम्मान में कमी आई। जब मैंने कांटा लगा की, तो लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने और काम क्यों नहीं किया। अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे के कारण मैं ज्यादा काम नहीं कर सकी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा... यह 15 साल तक चला। आज, मैं इससे आजाद हूं। मुझे अपने आप पर गर्व है क्योंकि मैंने अपने अवसाद, पैनिक अटैक और चिंता को स्वाभाविक रूप से और एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की मदद से मैनेज किया।

बाथरूम में नहा रही मां का बच्‍ची ने बना दिया लाइव वीडियो, लोगों ने दिया कुछ यूं रिएक्‍शन

Recommended Video

Money Laundering Case: Jacquline Fernandez को ED का समन, 8 December को पूछताछ | वनइंडिया हिंदी
जानें शेफाली को कांटा लगा का कैसे मिला था ये ऑफर

जानें शेफाली को कांटा लगा का कैसे मिला था ये ऑफर

बता दें शेफाली जरीवाला इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं, जब निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने उन्हें कॉलेज के बाहर देखा और उन्हें कांटा लगा रीमिक्स म्युजिक वीडियो का ऑफर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में एक बार शेफाली ने अपनी सफलता के लिए कांटा लगा को श्रेय दिया था और खुलासा किया कि उनके पिता शुरू में उनके गीत करने के खिलाफ थे।

कांटा लगा से शेफाली जरीवाला ने कमाए थे इतने पैसे

कांटा लगा से शेफाली जरीवाला ने कमाए थे इतने पैसे

शेफाली जरीवाला ने बताया था कि मैं तब कॉलेज में थी और मैं शिक्षाविदों के परिवार से ताल्‍लुक रखती हूं इसलिए मेरे माता-पिता ने मुझे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। लेकिन मैं इसे करना चाहती थी क्योंकि मुझे इसके लिए भुगतान मिल रहा था। मैंने उस गाने से 7,000 हजार रुपये कमाए, और मैं खुद को टीवी पर देखना चाहती थी।

मेरे पिता इसके पूरी तरह खिलाफ थे

मेरे पिता इसके पूरी तरह खिलाफ थे

शेफाली ने बताया था मेरे पिता इसके पूरी तरह खिलाफ थे। तो पहले मैंने अपनी मां को विश्वास में लिया और फिर हम दोनों ने पिता को मना लिया और वह गाना इतना हिट हुआ कि मेरे लिए यह एक परीकथा की तरह था। इसने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया।

Comments
English summary
"Kanta Laga" fame Shefali Jariwala opened the secret after 15 years, why didn't work even after success
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X