क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'लॉकडाउन में टूट चुका था मैं, सेना के जवान ने जगाया आत्मविश्वास', अर्जुन कपूर ने सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी

एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर नेबताया कि लॉकडाउन के समय वह बहुत परेशान थे क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा था और थिएटर पूरी तरह से बंद थे।

Google Oneindia News

मुंबई, 17 अगस्तः बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए सुर्खियों में छाए हुए थे। लोगों ने फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ की है। इसी बीच अर्जुन कपूर ने उस समय को याद किया जब साल 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि वह उस समय बहुत परेशान थे क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा था और थिएटर पूरी तरह से बंद थे। उन्होंने बताया कि ऐसे समय में डलहौजी में सेना के एक जवान से उनकी बातचीत हुई और उस जवान ने ही उन्हें फिल्म 'भूत पुलिस' करने का साहस दिया था। आपको बता दें कि फिल्म 'भूत पुलिस' 10 सितंबर, 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम धर और जावेद जाफरी भी नजर आए थे।

लॉकडाउन में टूट चुका था मैं

लॉकडाउन में टूट चुका था मैं

बॉलीवुड हंगामा से बात करने के दौरान अर्जुन कपूर ने कहा- लॉकडाउन के दौरान, मैं घर पर बैठा था और फिल्म 'भूत पुलिस' साइन कर चुका था। लॉकडाउन खुलने पर हम सभी लोग शूटिंग के लिए धर्मशाला पहुंचे। पहले चरण की शूटिंग डलहौजी में होनी थी। साल 2020 में लॉकडाउन के 6 महीने पूरे हो गए थे। उस समय मेरा कॉन्फिडेंस बहुत कम था। मेरी फिल्म 'पानीपत' ने बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए डलहौजी पहुंचा

अर्जुन कपूर ने बताया- थिएटर बंद हो गए और फिल्म इंडस्ट्री पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा। लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका था जब मैं कोई फिल्म करने के लिए बाहर गया था। मैं बहुत भ्रमित होकर वहां गया था। मुझे यकीन नहीं था कि मैं यह सही से कर पाऊंगा या नहीं। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था।

सेना के एक जवान ने की तारीफ

उन्होंने इंटरव्यू में आगे बताया- जब मैं डलहौजी पहुंचा तो वहां सेना की छावनी होने के कारण अंदर घुसने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। मैं अपने ख्यालों में खोया हुआ था, फिर जब मेरी कार वहां पहुंची तो सेना के एक जवान ने मेरी तरफ देखा। उसने मुझे देखते हुए कहा- अरे अर्जुन कपूर, अरे कैसे हो सर। मैंने आपकी फिल्म 'गुंडे' देखी है। उसमें आप बहुत अच्छे लगे थे। उस समय, मुझे एहसास हुआ कि यही वह दर्शक है जिसके लिए मैं काम कर रहा हूं। अगर मेरी फिल्म नहीं चलती तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

जवान को मेरा काम पसंद था

अर्जुन कपूर ने कहा- उस जवान से मिलने से पहले मैं इतना टूटा हुआ महसूस कर रहा था। मेरा आत्मविश्वास बहुत कम हो चुका था और सेना के उस जवान से मिलने के बाद सबकछ बदल गया। मैंने उस से 3 मिनट बात की। मैं जा सकता था और एक पूरी फिल्म कर सकता था, यह जानकर कि मेरे दर्शक मुझे कैसे याद करते हैं, यह कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने बस सामान्य प्रतिक्रिया दी थी लेकिन यह मेरे 10 साल के लंबे करियर की सबसे बड़ी जीत थी। डलहौजी में सेना का एक अधिकारी मुझे जानता है, उसे मेरा काम पसंद है। मैं इस बात से खुश था।

इसे भी पढ़ेंः 4 महीने पहले ही हुआ बेटी का जन्म, अब फिर से मां बनने वाली हैं देबिना बनर्जी, लोग हुए हैरानइसे भी पढ़ेंः 4 महीने पहले ही हुआ बेटी का जन्म, अब फिर से मां बनने वाली हैं देबिना बनर्जी, लोग हुए हैरान

इन फिल्मों में आएंगे नजर

आपको बता दें कि अर्जुन कपूर हाल ही में फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी दिखाई दी थीं। ये फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म 'कुट्टी' और 'द लेडीकिलर' में दिखाई देंगे। फिल्म 'कुट्टी' में अर्जुन कपूर के साथ एक्ट्रेस कोंकणा सेनशर्मा, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह और तब्बू नजर आएंगी। वहीं फिल्म 'लेडीकिलर' में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगी।

Comments
English summary
i was broken in the lockdown army jawan awakened confidence arjun kapoor narrated his painful story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X