क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Drishyam 2: बॉक्स ऑफिस पर बज रहा 'दृश्यम 2' का डंका, टिकटों की बढ़ती मांग के बीच सिनेमाघरों ने लिया ये फैसला

दृश्यम 2 के लिए टिकट्स की बढ़ती मांगों के बीच देर रात और सुबह-सुबह के शो भी रखने पड़े। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

Google Oneindia News

Drishyam 2: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की धड़ाधड़ पिटती फिल्मों के बीच अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने धमाल मचाया हुआ है। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म के रिलीज के बाद से ही ये शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने डोमेस्टिक मार्केट में 37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इंडस्ट्री के इंटर्नल सूत्रों की मानें, तो रविवार के दिन फिल्म के 27 करोड़ से भी ज्यादा कमाई करने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। इसका ये मतलब है कि फिल्म कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। कुछ शहरों में तो फिल्म के टिकट्स की बढ़ती मांगों के बीच सिनेमाघरों ने देर रात और सुबह-सुबह भी शो रखे हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

Drishyam 2

दृश्यम 2 साल 1015 में आई फिल्म दृश्यम की अगली कड़ी है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी हैं। फिल्म के प्रीक्वल के अच्छे प्रदर्शन की मांग तो की ही जा रही थी। ऐसे में रिलीज होने के बाद से टिकट्स की बढ़ती मांग के बीच आधी रात को भी शो रखने पड़े। दिल्ली में देर रात 12 बजे तक भी शो रखे गए।

इसके बावजूद भी टिकट्स की मांग बढ़ ही रही है। दृश्यम से पहले देर रात और सुबह-सुबह जिस फिल्म के लिए शो रखे गए थे, वो ब्रह्मास्त्र थी। दृश्यम 2 की टिकट्स की मांग ने इंडस्ट्री को भी हैरान कर दिया। आमतौर पर फिल्में शुरुआत में ही इतनी ऊंची छलांग नहीं लगाती हैं।

फिल्म ब्रह्मास्त्र और भूल भुलैया 2 की ही तरह दृश्यम 2 भी शानदार ओपनिंग कर रही है। इस फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने का काम एक बार फिर से किया है। फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए पीवीआर लिमिटेड के सीईओ गौतम दत्ता कहते हैं कि हम परिवारों को सिनेमाघरों में वापस लाने का चलन एक बार फिर देख रहे हैं। दृश्यम 2 की प्री सेल्स इस बात की पुष्टि करती है। ऊंचाई जैसी फिल्मों ने पारिवारिक फिल्मों को एक तरह से बढ़ावा दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि ये सिलसिला जारी रहेगा। दृश्यम 2 की सफलता इस बात को खारिज करती है कि सिर्फ लाइफ से बहुत बड़ी या फिर हॉरर कॉमेडी फिल्में ही चलेंगी, या फिर मिडिल लेवल के नाटक या थ्रिलर सिनेमाघरों में संघर्ष करते रह जाएंगे।

दृश्यम 2 की सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट पहले से ही फिल्म के लिए दुनियाभर में 300 करोड़ की भविष्यवाणी कर चुके हैं। हालांकि लाइफटाइम ग्रॉस के बारे में कुछ कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी। लंबे समय के बाद किसी फिल्म ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर साफ सुथरी कमाई की है।

ये भी पढ़ें: Drishyam 2 Review: सात साल बाद फिर छाए विजय सालगांवकर, ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर है फिल्मये भी पढ़ें: Drishyam 2 Review: सात साल बाद फिर छाए विजय सालगांवकर, ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर है फिल्म

Comments
English summary
Drishyam 2 box office performance theatres add screens due to high demand of tickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X