ढिंचक पूजा का 'दिलों का शूटर 2.0' रिलीज, यूजर्स बोले- सुनने के बाद कान से निकलने लगा खून
नई दिल्ली, अक्टूबर 22। यूट्यूबर ढिंचक पूजा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 'दिलो का शूटर 2.0' नाम का ये गाना यूट्यूब पर 15 अक्टूबर को जारी किया गया था, जिसके बाद से पूजा का वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है और यूजर्स इस गाने को 'टॉर्चर की हद करने वाला गाना' बता रहे हैं। वायरल हो रहे गाने में ढिंचक पूजा का पहले जैसा कहर जारी है।

पूजा के बेसुरे गानों को भी मिलते हैं लाखों व्यूज
वैसे तो ढिंचक पूजा के गाने बेसुर और ताल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पूजा के गानों को लाखों-लाखों व्यूज मिलते हैं। कहने को पूजा के गाने टॉर्चर करने वाले होते हैं, लेकिन फिर भी पूजा के गानों को देखा जाता है और फैंस शेयर भी करते हैं। 2017 में अपने फेमस सॉन्ग 'सेल्फी मैंने ले ली यार...' से फेमस हुईं ढिंचक पूजा अभी तक कई वीडियोज रिलीज कर चुकी हैं, जो फैंस के लिए टॉर्चर का ओवरडोज होती हैं।

ढिंचक पूजा के गाने पर आई फनी मीम्स की बाढ़
ढिंचक पूजा का नया गाना 'दिलों का शूटर 2.0' भी डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। हालांकि हर बार की तरह ढिंचक पूजा इस गाने को लेकर जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं। पूजा के गाने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस गाने को सुनने के बाद वो डरे-डरे से हैं और उनके कानों से खून निकल रहे हैं। इसके अलावा कई फनी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

एक यूजर ने दिल्ली पुलिस से कर दी ढिंचक पूजा की शिकायत
इसके अलावा ढिंचक पूजा के इस नए गाने को लेकर एक यूजर ने तो दिल्ली पुलिस को शिकायत भी कर दी है। भारतबंशी नाम के एक ट्विटर हैंडल से दिल्ली पुलिस को टैग करके ट्वीट किया गया है। ट्वीट में कहा गया है कि जैसा कि हम देख सकते हैं ढिंचक पूजा ने अपना नया वीडियो जो शूट किया है उसमें हेलमेट नहीं पहना है। यूजर ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि क्या एक कमर्शियल वीडियो शूट करने के लिए बिना हेलमेट के स्कूटर चलाना कानूनी है? अगर नहीं तो इसका ध्यान रखें।
Kindly mention date, time and place.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 15, 2021