क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिथुन और 'बप्पी दा' का था चोली-दामन का साथ, दोनों ने बनाया एक-दूसरे को ' डिस्को किंग'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 फरवरी। मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी के निधन से आज फिल्म इंडस्ट्री गहरे शोक में डूबी हुई है। एक महीने के अंदर देश ने संगीत के दो पुरोधाओं को खोया है। पहले 6 फरवरी को देश की स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया से विदाई ली तो वहीं कल देश के डिस्को किंग 'बप्पी दा' ने दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि बप्पी लहरी पिछले काफी वक्त से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, उनके जाने से संगीत का कैनवस सूना हो गया है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है।

पॉप और डिस्को म्यूजिक

पॉप और डिस्को म्यूजिक

बप्पी लहरी ने 80-90 के दशक में देश को पॉप और डिस्को म्यूजिक से रूबरू कराया था। चाहे वो अमिताभ हो या सनी देओल, सभी ने 'बप्पी दा' के संगीत पर जमकर ठुमके लगाए लेकिन बप्पी दा को 'डिस्को किंग' बनाने में अगर किसी का सबसे बड़ा हाथ है तो वो है एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का, अगर इसे दूसरे शब्दों में कहा जाए तो बप्पी दा के गानों ने ही मिथुन को 'डिस्को डांसर' बनाया था। दोनों ने एक साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया और दोनों की दोस्ती के किस्से फिल्मी गलियारों में जमकर गूंजते भी हैं।

Bappi Lahiri: जानिए 'बप्पी दा' क्यों पहनते थे बहुत सारा सोना?Bappi Lahiri: जानिए 'बप्पी दा' क्यों पहनते थे बहुत सारा सोना?

 चोली-दामन का साथ

चोली-दामन का साथ

दोनों का चोली-दामन का साथ था। इस साथ में खट्टा-मीठा, तीखा, मस्ती, हंसी सभी रंग थे। बप्पी लहरी और मिथुन चक्रवर्ती ने तकरीबन 30 से अधिक फिल्मों में साथ काम किया था और इन दोनों के अधिकतर गाने हिट हुए। डांस डांस (1987), गुरु (1989), प्रेम प्रतिज्ञा (1989) और दलाल (1993) फिल्मों के संगीत को कौन भूल सकता है?

'जॉन ट्रैवोल्टा ब्रूस ली'

'जॉन ट्रैवोल्टा ब्रूस ली'

एक इंटरव्यू में बप्पी दा ने कहा था कि 'उन्हें फिल्म निर्माता रविकांत नागीच ने मिथुन के बारे में बताया था, उन्होंने कहा था एक नया लड़का है, उसकी कद-काठी 'जॉन ट्रैवोल्टा ब्रूस ली' से मिलती है। तुम उसके लिए गाना बना दो,तब मैंने' उसके लिए 'i am a disco dancer' बनाया था। आपको बता दें कि ये गाना इस कदर हिट हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी और इसके बाद ही बप्पी दा और मिथुन डिस्को के उस्ताद बन गए। '

'अगर मिथुन नहीं होते तो बप्पी नहीं होता ...'

'अगर मिथुन नहीं होते तो बप्पी नहीं होता ...'

अपने इंटरव्यू में बप्पी लहरी ने कहा था कि 'अगर मिथुन नहीं होते तो बप्पी नहीं होता और अगर बप्पी नहीं होता तो मिथुन नहीं होते, हम दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं'। तो वहीं मिथुन दा ने कहा था कि 'आरडी बर्मन के बाद अगर कोई म्यूजिक डायरेक्टर उस मुकाम तक पहुंचा है तो वो हैं बप्पी लहरी।' आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दिनों सितारे किस हद तक एक-दूसरे को पसंद करते थे। 1982 की फिल्म 'डिस्को डांसर' दोनों के करियर की टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है।

याद आ रहा है तेरा प्यार...

याद आ रहा है तेरा प्यार...

'चलते चलते', 'जख्मी', 'शराबी', 'नमक हलाल', 'डांस डांस', 'डिस्को डांसर' 'थानेदार', 'आंखें' , 'द डर्टी पिक्चर', 'डांस डांस', 'कसम' जैसी सुपरहिट फिल्मों के गाने आज भी हर पार्टी और महफिल की जान होते हैं। उन्होंने कई एलबम भी बनाए हैं।

रणवीर सिंह और वरुण धवन के लिए भी गाया

अमिताभ-मिथुन और धर्मेंद्र के लिए गाना गाने वाले बप्पी लहरी ने रणवीर सिंह और वरुण धवन के लिए भी गाया। ये बातें ये साबित करती हैं कि उनकी आवाज में आज भी युवाओं वाली खनक थी, जिसने चालीस सालों से ज्यादा लोगों को मनोरंजित किया और उनके जाने के बाद भी वो लोगों के जेहन में गूंजती रहेगी।

Comments
English summary
Bappi Lahiri and Mithun Chakraborty revolutionised Bollywood by introducing Disco Music. they had idol Relationship.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X