मां सलमा खान के जन्मदिन पर अर्पिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी पहली दोस्त और बेस्ट फ्रेंड हैं आप
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मां सलमा खान का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। अर्पिता ने मां सलमा खान के साथ फोटो शेयर किया है, जिसमें आयुष शर्मा, अहिल और अयात भी नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा कि मेरी पहली दोस्त, मेरी बेस्ट फ्रेंड।

इसके अलावा अर्पिता ने लिखा कि मुझे आपके साथ लड़ना पसंद है, मुझे आपके आस-पास बॉस बनना पसंद है, मुझे आपके साथ गपशप करना पसंद है और सबसे ज्यादा मुझे यह जानना अच्छा लगता है कि आप हमेशा मेरे लिए हैं और आप हमेशा मेरे सपोर्ट में होंगी। हमारे परिवार की चट्टान के लिए। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और वास्तव में आपको हमारे जीवन में पाकर धन्य हैं। दुनिया की सबसे बेहतरीन मां को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
वहीं इंडस्ट्री में काम की बात करें तो आयुष हाल ही में महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक बातचीत में, आयुष ने इस फिल्म को लेने के बारे में राज खोला। उन्होंने कहा कि यह एक अलग किरदार है, जैसा आपने कहा, और इस क्षेत्र में आने का पूरा अनुभव मेरे लिए बहुत अच्छा था।
Katrina Vicky wedding: सलमान खान को लेकर जमकर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स, देखें
इसके अलावा उन्होंने बताया कि मेरी पहली फिल्म ने मुझे लोकप्रियता दिलाई, लेकिन मेरे प्रदर्शन पर काफी प्रतिक्रिया भी मिली। कहीं न कहीं, मुझे वापस जाने और खुद को बदलने, अपने क्राफ्ट में जोड़ने और एक कलाकार के रूप में खुद को बेहतर बनाने की आवश्यकता महसूस हुई। रोमांटिक या कॉमिक हीरो जैसी कैटेगरी में एक्टर्स आसानी से बॉक्सिंग हो जाते हैं, लेकिन अंतिम में मुझे कुछ अलग ही मिल रहा था। मैंने पहले जो किया था उसे दोहराना नहीं चाहता था और यह आगे बढ़ने का एक शानदार अवसर था।