क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जुलाई के महीने में रिलीज हो रही हैं ये 8 दमदार फिल्में, रणबीर कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक बिखेरेंगी अपना जलवा

जुलाई के महीने में एंटरटेनमेंट की डोज जारी रहने वाला है। इस पूरे महीने 8 दमदार फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं।

Google Oneindia News

मुंबई, 1 जुलाईः आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है और आज पहले दिन ही यानी शुक्रवार को 2 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। इसी के साथ ही अब पूरे जुलाई के महीने में एंटरटेनमेंट की डोज जारी रहने वाला है। इस पूरे महीने 8 दमदार फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। इस जुलाई के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों में 'शमशेरा', 'एक विलेन रिटर्न्स', 'शाबाश मिठू', 'फोन भूत' जैसी कई मूवीज शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि आज कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हुई और इस पूरे महीने आप कौन कौन सी फिल्मों का मजा लेने वाले हैं।

रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट

रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट

आज बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये बायोपिक इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है। आपको बता दें कि उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था। इस ड्रामा फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और साउथ फिल्मों के स्टार सूर्या भी विशेष रोल में दिखाई दे रहे हैं।

ओम-द बैटल विद इन

ओम-द बैटल विद इन

आज बॉलीवुड एक्टर आदित्य राॉय कपूर की फिल्म 'ओम-द बैटल विद इन' भी रिलीज हो गई है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा आशुतोष राणा, जैकी श्रॉफ और संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को कपिल वर्मा ने निर्देशित किया है। ये फिल्म आज सिनेमाघरों में आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' को टक्कर दे रही है।

खुदा हाफिज पार्ट 2

खुदा हाफिज पार्ट 2

एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज पार्ट 2' आगामी 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ साथ शिवालिका ओबरॉय, दिवेंदू भट्टाचार्य और शीबा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर फारूख कबीर हैं।

शाबाश मिठू

शाबाश मिठू

फिल्म 'शाबाश मिठू' आगामी 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के करियर और निजी जिंदगी के संघर्ष की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। इस फिल्म में मिताली राज का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू निभा रही हैं।

फोन भूत

फोन भूत

तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिठू' की सीधी टक्कर कैटरीना कैफ की कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' से होगी। फिल्म फोन भूत भी 15 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एक साथ नजर आने वाले हैं।

शमशेरा

शमशेरा

बॉलीवूड के क्यूटेस्ट हीरो रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लोग इसे पसंद करने लगे हैं। इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर करीब 4 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।

विक्रांत रोना

विक्रांत रोना

फिल्म 'विक्रांत रोना' एक्टर किच्चा सुदीप की जासूसी, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर मूवी है। ये फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में किच्चा सुदीप के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 3D विजुअल होगी।

इसे भी पढ़ेंः उर्फी जावेद ने बारिश में दिखाया अपना सबसे बोल्ड अवतार, यहां छुपा रखी थी लिपस्टिकइसे भी पढ़ेंः उर्फी जावेद ने बारिश में दिखाया अपना सबसे बोल्ड अवतार, यहां छुपा रखी थी लिपस्टिक

एक विलेन रिटर्न्स

एक विलेन रिटर्न्स

वहीं आगामी 29 जुलाई को फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया एकसाथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म थ्रिलर-सस्पेंस से पूरी तरह से भरी हुई है। लोगों को इसका ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है।

Comments
English summary
8 powerful films are releasing in July from Ranbir Kapoor to Taapsee Pannu will do magic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X