दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Durg News: जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड का दावा किया निरस्त, हिन्दू संगठनों ने दर्ज कराई थी 1171 आपत्तियां

Google Oneindia News

दुर्ग शहर की जमीन पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा दावा किए जाने का मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दो दिनों तक चले भारी विरोध और आपत्तियों के बाद अब राजस्व न्यायलय ने इस प्रकरण को धारा 51 का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया है। इस मामले में रायपुर से वक्फ बोर्ड को दुर्ग के हिन्दू संगठन का विरोध झेलना पड़ा। भाजपा नेताओं ने भी जनता के बीच पहुंचकर विरोध जताया।

vijay baghel

वक्फ बोर्ड ने मांगा था जमीन पर अपना हक
दरअसल वक्फ बोर्ड रायपुर ने दुर्ग शहर में करीब 4.188 हेक्टेयर यानी 11 एकड़ जमीन का मालिकाना हक होने का दावा किया। इसमें चार खसरा नंबर 21/2, 21/ 3, 29/3, 140/4, और खसरा क्रमांक 109 में करीब 4.188 हेक्टेयर जमीन अपनी पंजी में दर्ज होना बताया और हक दिलाने के लिए आवेदन किया था। राजस्व न्यायालय ने 21 अक्टूबर को पेपर में नोटिस जारी हुआ और 15 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा तय की गई।

durg

Durg Police का ऑपरेशन देहात, ग्रामीण युवा बनेंगे वॉलंटियर, दी जाएगी ट्रैफिक, सायबर सेफ्टी की ट्रेंनिगDurg Police का ऑपरेशन देहात, ग्रामीण युवा बनेंगे वॉलंटियर, दी जाएगी ट्रैफिक, सायबर सेफ्टी की ट्रेंनिग

1711 लोगों ने दर्ज कराई आपत्ति, प्रशासन ने प्रकरण किया निरस्त
इस तरह वक्फ बोर्ड दावरा अपना मालिकाना हक बताने पर दुर्ग शहर में सौहार्द्र का माहौल बिगड़ने लगा था और बवाल मच गया। सोशल मीडिया में मामला तेजी से फैलता गया। और दुर्ग में शिव सेना बजरंग दल के पदधिकारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।गुरुवार और शुक्रवार को पंजीयन कार्यालय और कलेक्ट्रेट में दिनभर गहमागहमी का माहौल चलता रहा। जबकि 15 नवंबर को ही 1711 लोगों ने पंजीयन कार्यालय पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई। वहीं मुश्लिम समाज ने भू-स्वामी स्वामी के समर्थन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसे लेकर राजस्व न्यायालय दुर्ग ने धारा 51 का हवाला देते हुए प्रकरण को निरस्त कर दिया

waqf bord virodh

सांसद विजय बघेल पहुंचे जनता के बीच, जताया विरोध
सांसद विजय बघेल ने दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट, मोती कॉम्प्लेक्स होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचकर लोगों से इस मामले पर चर्चा की, इसके अलावा विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक एवं धार्मिक संगठनों से चर्चा कर जानकारी ली एवं वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए दावे पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इसमें प्रभावित कुछ लोगों से मुलाकात कर इसका विरोध जताया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि इस मामले में हम जनमानस को पूरा समर्थन देंगे। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद विजय बघेल, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा, जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सहित भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments
English summary
Durg district administration claims waqf board canceled, Hindu organizations lodge 1171 objections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X