दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एक्शन में जिला प्रशासन, कम्पनियों की संपत्ति होगी कुर्क

चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ में कमेटी बनने के बाद इन कंपनियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही निवेशकों के भी पैसे वापस किए जा रहे हैं।

Google Oneindia News

बेमेतरा 13 जुलाई। चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ में कमेटी बनने के बाद इन कंपनियों पर लगातार कार्यवाई की जा रही है। साथ ही निवेशकों के भी पैसे वापस किए जा रहे हैं। बेमेतरा जिले में किसानो व आम नागरिकों को कम समय में राशि डबल करने का झांसा देकर करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनियों के जाल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोगों को उनके रुपए वापस कराने की कवायद तेज कर दी गई है।

fraud

80 हजार निवेशकों के करीब 418 करोड़ रुपए फंसे

बेमेतरा जिले में विभिन्न चिटफंड कंपनियों में लगभग 80 हजार निवेशकों के करीब 418 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। इनमें ग्रामीण निवेशकों की संख्या काफी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि केएमजे लैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा देश के कई जगहों पर ठगी की गई है। इस पर दूसरे जिलों में भी कार्रवाई की जा रहीं है। अब बेमेतरा जिले में चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्क होगी। इससे निवेशकों को उनकी फंसी रकम के मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

सम्पत्ति की बिक्री के बाद लोगों के पैसे किए जाएंगे वापस
चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने के बाद ठगे गए निवेशकों के पैसे राज्य सरकार द्वारा वापस किए जाएंगे। इस तरह के तीन कपंनियों के करोड़ो रुपए के संपत्ति को कुर्क करने के आदेश कोर्ट ने दिए है। ऐसे में आने वाले दिनों में दावा करने वाले निवेशकों के आवेदन की जांच कर रुपये वापस किये जायेंगे। इस संबंध में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनियों द्वारा लोगों से करोड़ों रुपए निवेश कराने के बाद कम्पनी ने अपना कार्यालय बन्द कर फरार हो जाते हैं। फिलहाल केएमजे लैंड डेवलपर्स कंपनी का डायरेक्टर संतोषी लाल राठौर फरार चल रहा है।

केएमजे लैंड डेवलपर्स की सम्पति होगी कुर्क
केएमजे लैंड डेवलपर्स कंपनी की सम्पति कुर्क करने के आदेश कोर्ट ने जारी कर दिए हैं। केएमजे लैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के नाम पर बेमेतरा जिले में 72 एकड़ जमीन है। जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ आंकी गई है। इस कम्पनी के संचालकों द्वारा सेबी की फर्जी एनओसी बनाकर बेमेतरा जिले मे 72 एकड़ जमीन बेच दिया गया था, जिसके बाद एक निवेशक से शिकायत प्राप्त हुई थी। जारी एनओसी की पुष्टि कराने सेबी को पत्र लिखा गया। सेबी एनओसी को फर्जी होने की पुष्टि की।

अन्य मामलों में चिटफंड कंपनी के 8 डायरेक्टर गिरफ्तार
जिले में चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। इसमें एएसपी पंकज पटेल, एसडीओपी राजीव शर्मा शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सिटी कोतवाली में धारा 420, चिटफंड धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 10 समेत अन्य एक्ट लगाकर कार्रवाई की गई है। वहीं अब तक कुल आठ डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से एक मर्सिडीज कार, चंडीगढ़ में दो बंगले समेत 72 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा पूर्व में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले पीएसीएल कंपनी के फरार डायरेक्टर गुरजंत सिंह गिल को बेमेतरा पुलिस गिरफ्तार किया है। साथ ही कंपनी के नाम से खरीदे गए बंगले, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए का भी चिह्नांकन किया है। वर्तमान में यह संपत्ति कुर्की कार्रवाई के लिए प्रक्रियाधीन है।

Comments
English summary
District administration in action against chit fund companies, property of companies will be attached
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X