दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जेल के भीतर खाने को लेकर सत्येंद्र जैन को कोर्ट से मिली राहत

Google Oneindia News

Satyendar Jain: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की कोर्ट से राहत मिली है। दिल्ली की कोर्ट ने अपने आदेश में तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह सत्येंद्र जैन को उचित खाना मुहैया कराए। कोर्ट ने कहा अंडर ट्रायल कैदी जो व्रत रखते हैं, उन्हें जो खाना उनकी धार्मिक मान्यता के अनुसार मिलता है उसे सत्येंद्र जैन को दिया जाए। कोर्ट ने साथ ही जेल प्रशासन से कहा है कि वह इस बारे में अपनी विस्तृत रिपोर्ट फाइल करें कि जेल के भीतर सत्येंद्र जैन को खाने में क्या दिया जाता था। पिछले 6 महीनों में सत्येंद्र जैन को खाने में क्या दिया गया है इसकी कोर्ट ने जानकारी मांगी है। कोर्ट ने इस बात की भी जानकारी मांगी है कि क्या सत्येंद्र जैन इस दौरान धार्मिक व्रत पर थे, उन्होंने कितने दिन व्रत रखा है।

satyendar jain

इसे भी पढ़ें- CCTV फुटेज रुकवाने कोर्ट पहुंचे सत्येंद्र जैन, भाजपा बोली- जनता से सच क्यों छिपाना चाहते हैंइसे भी पढ़ें- CCTV फुटेज रुकवाने कोर्ट पहुंचे सत्येंद्र जैन, भाजपा बोली- जनता से सच क्यों छिपाना चाहते हैं

कोर्ट ने कहा कि 24 नवंबर दोपहर 2 बजे तक इसकी जानकारी मुहैया कराएं। साथ ही आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट को भी फाइल किया जाए। आखिर क्यों उनका एमआरआई क्यों नहीं कराया गया इसकी भी जानकारी दी जाए। अगर उन्हें एमआरआई नहीं कराने दिया गया तो यह बताया जाए कि सत्येंद्र जैन किस बीमारी से जूझ रहे हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर 28 नवंबर तक विस्तृत जानकारी दी जाए।

बता दें कि मंगलवार को जैन ने कोर्ट में यह कहा था कि उन्हें जेल के भीतर सही खाना नहीं दिया जा रहा है। उन्हें जेल के भीतर किसी भी तरह की विशेष सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। आप नेता ने दावा किया है कि उन्हें जरूरी चीजें तक मुहैया नहीं कराई जा रही है, जैसे मेडिकल टेस्ट, चेकअप, खाना आदि। उन्होंने कहा कि मैंने धार्मिक मान्यता के आधार पर खाने की मांग की थी। मुझे जैन मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी गई, मैं व्रत पर था, मुझे पका हुआ खाना नहीं खाना, दूध, अनाज नहीं खाना था। बता दें कि सत्येंद्र जैन का जेल के भीतर का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लगातार इसपर हंगामा हो रहा है।

English summary
Satyendar Jain gets relief by court on his food request in jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X