दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम की अपील, घरों में अदा करें जुमे की नमाज
दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मुस्लिमों से अपील की है। उन्होंने कहा, हालत बेहद नाजुक हैं, कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों से अपील करता हूं कि सभी रोज की नमाज घर में ही पढ़ें। यहां तक कि शुक्रवार यानी (जुमे) की नमाज भी घर में अदा फरमाएं।

बता दें कि इससे पहले फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुक्करम ने भी जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस बहुत खतरनाक है जब ये बीमारी फैलती तब पता भी नहीं चलता। इसी वजह से भारत सरकार ने लॉकडाउन किया और जो एडवाइज़री बताई जा रही है उस पर हम अमल कर रहे हैं। मस्जिदों को भी हमने बंद कर रखा है ताकि वहां भीड़ न हो।
वहीं, लखनऊ के दारुल उलूम नदवा ने भी घर पर ही नमाज अदा करने को कहा है। जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरखद मदनी ने भी अपील की है कि जुमे में जमात की बजाय घर पर ही नमाज पढ़े। बरेली सुन्नी मरकज की ओर से गुरुवार शाम फतवा जारी कर साफ किया गया कि शहर की मस्जिदों में लोग सिर्फ फर्ज नमाज अदा करेंगे, वह भी कलील यानी कम संख्या में। बाकी लोगों को घरों में पांच वक्त की तन्हा रहकर नमाज अदा करने को कहा गया है।