दिल्ली में भारी बारिश: 24 घंटे में बरसा इतना पानी, मंडियों में अब विक्रेता ऐसे बेच रहे हैं फल-सब्जी
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में कल से बारिश हो रही है। लगातार हुई बारिश से जलभराव हो गया है। निचले इलाकों की संड़कें पानी में डूबी हुई हैं, वहीं फल-सब्जी की मंडियां भी कीचड़ से भर गई हैं। कई क्षेत्रों में स्कूल भी बंद करने पड़े हैं। दक्षिणी दिल्ली में अभी भी बूंंदें बरस रही हैं। दिल्ली के अलावा मथुरा, वृंदावन, कोसी-छाता, होड़ल और पलवल जैसे शहरों में रातभर बारिश हुई।

कल से हो रही बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में जलभराव इतना ज्यादा हो गया है कि लोग तख्तों पर बिक्री कर रहे हैं। लोगों से भरी रहने वाली गाज़ीपुर मंडी में फिलहाल खरीदारों की भीड़ नजर नहीं आ रही। मंडी वाले रूट पर पानी भरा हुआ है। साथ ही यहां कई मुख्य मार्गों पर भी लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है।

अहमदाबाद समेत गुजरात के कई जिलों में हुई बारिश, तलाला में 40 मिलीमीटर वर्षा, अब तक 96.26% रिकॉर्ड
न्यूज एजेंसी ने गाजीपुर मंडी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। आप देख सकते हैं कि वहां कैसे हालत हैं। उधर, दिल्ली स्थित मौसम विभाग केंद्र की ओर से बताया गया है कि, अभी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदा-बांदी होती रहेगी।

गुजरात में नहीं थम रही बारिश, जलस्तर बढ़ने पर कई बांधों के गेट खोलने पड़े, IMD ने जारी किया अलर्ट
