Delhi: प्रगति मैदान के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल
नई दिल्ली: एक बड़ी खबर राजधानी से है, जहां आज तड़के सुबह प्रगति मैदान के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो इनामी बदमाश घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों क्रिमिनल्स को पैर में गोली लगी है, जिन्हें की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों के सिर पर इनाम घोषित था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच घटित हुई है।

बदमाशों के नाम रोहित चौधरी और टीटू बताए जा रहे है, जिनके नाम पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे। दिल्ली पुलिस ने एक बदमाश के सिर पर चार लाख और दूसरे के सिर पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी थी कि ये दोनों बदमाश दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, इसके बाद ही पुलिस ने प्रगति मैदान के पास घेराबंदी की और प्रगति मैदान इलाके के भैरव मंदिर के पास पुलिस की एक टीम को चौकन्ना रहने के लिए कहा।
मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
आज सुबह जब 5 बजे एक संदिग्ध कार बहुत तेज स्पीड में आती हुई वहां दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रूकने के लिए कहा लेकिन कार नहीं रूकी, जिस पर पुलिस ने उस कार का पीछा किया। इसी बीच कार पुलिस बैरिकेड से टकरा गई, जिसके बाद कार में बैठे शातिर बदमाश बाहर निकले और उन्होने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी उनपर गोलियां बरसाई, जिसमें दोनों बदमाशा घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है, फिलहाल दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल , नकदी और कार बरामद की है। मालूम हो कि दोनों बदमाशों पर मकोका भी लगा है।
यह
पढ़ें:
एमजे
अकबर
ने
दिल्ली
HC
में
दी
प्रिया
रमानी
को
बरी
करने
के
फैसले
को
चुनौती,
सुनवाई
आज