'मेरा नाम न तो वोटर लिस्ट में है और न हटाई गई सूची में', दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का दावा
Delhi Congress chief Anil Chaudhary: दिल्ली में आज नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग जारी है। 250 वार्ड के लिए वोटिंग की जा रही है। चुनावों में अहम मुकाबला भाजपा, आप और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है। इसी दौरान दल्लुपुरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी पहुंचे। लेकिन वो वोट नहीं डाल पाए हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मीडिया को बात करते हुए बताया, ''मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और ना ही हटाई गई सूची में है। मेरी पत्नी ने फिलहाल सिर्फ वोट डाला है।अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है।''

Recommended Video

कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, ''मैं फिलहाल अभी औपचारिक जानकारी का इंतजार कर रहा हूं। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि आखिर मेरा नाम वोटर लिस्ट में क्यों नहीं है।''
"My name is neither in the voter list nor in the deleted list. My wife has voted. Officials are checking it," says Delhi Congress president Anil Chaudhary who arrived at a polling booth in Dallupura to cast his vote for #DelhiMCDElections pic.twitter.com/cHWtjYin5f
— ANI (@ANI) December 4, 2022
250 वार्डों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है और शाम 5:30 बजे खत्म होने वाला है। वोटों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी। निकाय चुनावों में 1.45 करोड़ से अधिक लोग मतदान अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे। दिल्ली में एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि इन चुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और आप के बीच है।
दिल्ली में आप और भाजपा ने ही खूब प्रचार भी किया है। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं। दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं।