दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जबरन शादी करना चाहता था मेजर, कार में चाकू से गला रेतकर की हत्या, CCTV में दोनों देखे गए थे साथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में सेना के मेजर की पत्नी की निर्ममता से के आरोप में अन्य मेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी मेजर की गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली लाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और मेजर की मृतक पत्नी शैलजा के मोबाइल फोन के डिटेल्स के आधार पर हुई। मेजर निखिल हांडा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने अपना अपराध कबूल लिया है और बताया कि उसके किस तरह से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के लव अफेयर एंगल की जांच कर रही है।

 मेजर ने की साथी मेजर की पत्नी की हत्या

मेजर ने की साथी मेजर की पत्नी की हत्या

सेना के मेजर निखिल हांडा ने अपने साथी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की निर्ममता से हत्या कर उसे कैंट मेट्रो स्टेशन के पास फेंककर फरार हो गया। आरोपी ने इस हत्या को हादसे का रूप देने के लिए महिला का मुंह कार से कुचल दिया था। डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक महिला के कपड़े फटे हुए थे, जिसकी वजह से आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ कार में जबरदस्ती की कोशिश की गई होगी।

 महिला से जबरन शादी करना चाहता था आरोपी

महिला से जबरन शादी करना चाहता था आरोपी

आर्मी मेजर की पत्नी के हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। मेजर निखिल हांडा को मेरठ में गिरफ्तार किया ग या, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में निखिल ने शैलजा के साथ प्रेम प्रसंग को स्वीकार किया है। निखिल हांडा ने बताया कि साल 2015 से वो मेजर अमित द्विवेदी के परिवार को जानते हैं और उन के साथ पारिवारिक संबंध थे। वो अक्सर उनके घर आता-जाता था और उसकी पत्नी शैलजा से प्रेम करने लगा था । निखिल शैलजा से शादी करना चाहता था। उसने कई बार शैलजा के सामने इसका प्रस्ताव रखा, लेकिन शैलजा ने हर बार शादी से इंकार कर दिया। निखिल किसी भी कीमत पर शैलजा से शादी करना चाहता था। घटना के दिन भी उसने कार में शैलजा को शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन जब सैलजा ने शादी से इनकार कर दिया तो गुस्से में निखिल ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।

 हादसे की शक्ल देने के लिए कार से कुलच दिया चेहरा

हादसे की शक्ल देने के लिए कार से कुलच दिया चेहरा

वारदात वाले दिन सैलजा बेस अस्पताल फिजियोथेरेपी के लिए गई थी। वहीं निखिल के बेटे का इलाज भी बेस अस्पताल में चल रहा था। निखिल शैलजा को अपनी कार से ले गया। अस्पताल से निकलने के बाद निखिल ने उसे घर छोड़ने की बात कही और उसे कार मेों बैठा लिया। कार में फिर से मेजर निखिल ने शैलजा पर शादी के दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन जब वो नहीं मानी तो तो निखिल ने शैलजा की गला रेत कर हत्या कर दी और उसे गाड़ी से फेंक दिया। निखिल ने हत्या को हादसे की शक्ल देने के लिए उसके चेहरे को गाड़ी से कुलच दिया और वहां से सीधा अपने घर चला गया। उसने अपना फोन बी बंद कर दिया। जब इस हत्या की खबर उसने टीवी पर देखी तो कुछ गंटों तक तो अपनी गाड़ी में ही घूमता रहा और फिर वहां से मेरठ चला गया।

 सीसीटीवी से खुले राज

सीसीटीवी से खुले राज

मेजर निखिल वारदात को अंजाम देने के बाद कई घंटों तक कार में बैठकर दिल्ली में घूमता रहा। पुलिस को शैलजा के मोबाइल फोन से निखिल का नंबर मिला, जिससे उसकी आखिरी बार बात हुई थी। लेकिन उसका नंबर लगातार बंद आने के बाद पुलिस ने उसकी गाड़ी ट्रेस करनी शुरू कर दी। पुलिस लगातार उसकी गाड़ी पर नजर बनाए हुई थी। दिल्ली में कई घंटे तक घूमने के बाद निखिल मेरठ के आर्मी कैंटोनमेंट एरिया चला गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से निखिल को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। अब दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Comments
English summary
The Delhi Police on Sunday arrested Army Major Nikhil Handa for allegedly murdering the wife of his colleague Major Amit Dwivedi in west Delhi yesterday. Handa, who is currently posted in Nagaland’s Dimapur, was arrested from Uttar Pradesh’s Meerut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X