छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ मे अगले 3 दिनों तक मौसम रहेगा खराब, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Google Oneindia News

रायपुर 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ मे आने वाले तीन दिनों का मौसम बुरा हाल रहने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि संभावित है। अगर 3 दिनों तक ओले गिरते हैं ,तो किसानो के लिए यह चिंता बढ़ाने वाली खबर साबित हो सकती है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही दिसंबर माह मे छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्से में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने खेती किसानी का काफी नुकसान किया था। इतना ही नहीं मंडियों में रखा धान भी बड़ी मात्रा में भीग गया था।

mousam

रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय उत्तर हरियाणा में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उपस्थित है। यहीं से एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक मौजूद है।वहीं एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी-कर्नाटक से उत्तर मध्य- महाराष्ट्र 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।भारत सरकार के मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि कल 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी संभावित है। अधिकतम तापमान मे गिरावट होने की संभावना है , साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नही है।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़:स्टाफ को कोरोना से बचाने मंत्रालय मे बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

मौसम वैज्ञानिक चंद्रा ने बताया कि हरियाणा से लेकर दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक एक द्रोणिका के मौजूदगी के कारण छत्तीसगढ़ के मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर ओला गिरने की संभावना है। जबकि उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से लेकर उत्तर मध्य महाराष्ट्र में तक द्रोणिका की मौजूदगी के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी भाग में भी खराब मौसम की चपेट में रहने की संभावना है। इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभावित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी फिलहाल अगले 3 दिनों तक मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Comments
English summary
Weather will be bad in Chhattisgarh for next 3 days, Meteorological Department issued alert
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X