आज से खुली सस्ते सोने की स्कीम, 5 दिन तक कर सकते हैं खरीदारी, जानें कीमत और तरीका
नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली से पहले अगर आप भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सरकार ने लोगों को एक बार फिर से सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया है। कम कीमत में सोना खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के पास 25 अक्टूबर से 30 अकटूबर तक का मौका है। दरअसल मोदी सरकार ने आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2021-2022 की सातवीं सीरीज आज स शुरू कर दी है। आज यानी सोमवार 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं। यानी अगले 5 दिनों तक आपक पास मौका है सस्ता सोना खरीदने का।

5 दिन सस्ता सोना खरीदने का मौका
25 अक्टूबर से शुरू हुई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए अगले 5 दिन तक आपके पास मौका है, सस्ता सोना खरीदने का। आप इस डिजिटल गोल्ड के जरिए आप सस्ती दर पर सोने में निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी खरीद पर अच्छा रिटर्न और टैक्स में भी छूट मिल रही है। अगर आप भी इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो बिना देर किए फौरन खरीदें और सुरक्षित रिटर्न पाएं।

कितनी है कीमत
इस स्कीम में गोल्ड का भाव 4765 रुपए प्रति ग्राम है। वहीं अगर आप ऑनलाइन तरीके से डिजिटल पेमेंट करते हुए गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी। यानी ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4715 रुपए प्रति ग्राम होगी।

कुछ जरूरी बातें
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीद आप बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, बड़े पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए कर सकते हैं। बॉन्ड की मेच्योर होने की अवधि 8 साल होगी। आप चाहे तो 5 साल के बाद निवेश निकाल सकते हैं। इस गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आपको सालाना 2.50% का गारंटीड रिटर्न मिलेगा। वहीं निवेश के लिए आपको कम से कम 1 ग्राम गोल्ड खरीदना होगा। आप 1 ग्राम स 4 किलो तक सोना खरीद सकते हैं। वहीं मान्यता प्राप्त ट्रस्ट एक वित्तीय वर्ष में अधिकमत 20 किलो तक सोना खरीद सकते हैं।
Sovereign Gold Bond: 25 अक्टूबर से सस्ता सोना खरीदने का गोल्डन चांस, मोदी सरकार दे रही है मौका