क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब 4 घंटे में बनेगा पैन कार्ड, आयकर विभाग बदलने जा रहा है ये नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। वर्तमान में पैन कार्ड को धारक के घर तक पहुंचने में 15 दिन का समय लग जाता है। लेकिन अब आपको पैन कार्ड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, पैन कार्ड को बनवाना जल्द ही बेहद आसान होने जा रहा है और नई प्रक्रिया के शुरू होने के बाद पैन कार्ड अब आपको 4 घंटे में ही मिल जाएगा। PAN 10 कैरेक्टर का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर है।

अप्लाई करने के 4 घंटे बाद ही मिल जाएगा ई-पैन

अप्लाई करने के 4 घंटे बाद ही मिल जाएगा ई-पैन

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) इस दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही यह सुविधा आम आदमी के लिए शुरू कर दी जाएगी। सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि आयकर विभाग एक नई प्रणाली शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके जरिए अप्लाई करने के 4 घंटे बाद ही सीबीडीटी की तरफ से धारक को ई-पैन मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सुशील चंद्रा ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: इसरो ने देश का सबसे भारी उपग्रह GSAT-11 किया लॉच, बढ़ेगी इंटरनेट की रफ्तारये भी पढ़ें: इसरो ने देश का सबसे भारी उपग्रह GSAT-11 किया लॉच, बढ़ेगी इंटरनेट की रफ्तार

आधार की जानकारी देनी होगी

आधार की जानकारी देनी होगी

सुशील चंद्रा ने बताया कि धारक को पैन जल्दी उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग काम कर रहा है और ये एक साल में संभव हो सकेगा। इसके लिए पहचान के तौर पर धारक को अपने आधार की जानकारी देनी होगी और चार घंटे में ही ई-पैन जारी कर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में उन्होंने रिटर्न भरने वालों को लेकर भी बात की और कहा कि साल 2018-19 में अब तक आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या पिछले साल की इसी समयावधि के मुकाबले 50 फीसदी है और ये संख्या 6.08 करोड़ तक जा पहुंची है।

आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ी

आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ी

सुशील चंद्रा ने बताया कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 16.5 फीसदी और नेट डायरेक्ट टैक्स में 14.5 फीसदी की दर से इजाफा हुआ है, जिससे मालूम होता है कि नोटबंदी से टैक्स दायरा बढ़ाने में कितनी मदद मिली है। उन्होंने कहा ति अभी तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान का 48 फीसदी है।

Comments
English summary
soon, you can get pan cards in 4 hours says cbdt chairman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X