देश के अग्रणी बैंक SBI में होंगी बंपर भर्तियां

एसबीआई की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य ने कहा, "मैं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाने पर जोर दे रही हूं जिससे कर्मचारियों का उन कामों को करने का समय बचेगा जिनको करने में बहुत ज्यादा सोचने और ज्ञान की जरूरत नहीं होती। रूटीन काम के लिए हम ज्यादा मशीन ला रहे हैं।"
मोदी ने करवाई छुट्टी भट्टाचार्य के मुताबिक बैंक का भर्ती प्लान उसके बिजनेस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अलावा बैंक कैश डिपॉजिट मशीन भी लगाने की तैयारी में है ताकि डिपॉजिट काउंटर की संख्या घटाई जा सके। वहीं एटीएम में जमा किया गया पैसा निकासी के लिए उपलब्ध करवाने वाला बैंक कैश रीसाइकलर्स भी लाए जा रहे हैं।
भट्टाचार्य ने बताया, "इन मशीनों के जरिए जाली नोट की पहचान की जा सकेगी। यह मशीनें नकलीनोट जब्त कर बाकी रकम ग्राहक के खाते में जमा कर देंगी। हम कीरब 4500 कैश रीसाइकलर्स ला रहे हैं।" यूं तो पूरे बैंकिंग सेक्टर को कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पीएसयू बैंकों के लिए यह ज्यादा गंभीर समस्या है। भर्तियों के बाद जल्द ही बैंक की पर्फोमेंस में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
पिछले दिनों हुए एक सम्मेलन में एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉरपोरेट डेवलपमेंट ऑफिसर जे एन मिश्रा ने कहा था, "एसबीआई वित्त वर्ष 2015 में 1837 प्रोबेशनरी और 5400 असिस्टेंट ऑफिसर्स की नियुक्ति करेगा।" वहीं एसबीआई में कर्मचारियों का रिटायर होना लगातार जारी है। पिछले वित्त वर्ष में भी एबसीआई से 7600 कर्मचारी रिटायर हुए थे। जबकि अगले चार साल में 35000 से 40000 कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे।
- See more at: http://www.patrika.com/news/sbi-to-recruit-7200-staff-this-year/1012539#sthash.JQ6qeqW7.dpuf
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!