क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI ने सेविंग अकाउंट पर बढ़ाई ब्याज दर, अब होगा इतना फायदा

Google Oneindia News

State Bank OF India: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच एक तरफ जहां रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर रहा है तो दूसरी तरफ लोन की ब्याज दरें भी बढ़ रही हैं। इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को कुछ राहतभरी खबर जरूर ती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। स्टेट बैंक इंडिया ने सेविंग बैंक में ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की है।

इसे भी पढ़ें- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हफ्ते के इस दिन को सबसे खराब दिन घोषित किया, जानें वजहइसे भी पढ़ें- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हफ्ते के इस दिन को सबसे खराब दिन घोषित किया, जानें वजह

10 करोड़ रुपए या उससे अधिक वालों को फायदा

10 करोड़ रुपए या उससे अधिक वालों को फायदा

अहम बात यह है कि स्टेट बैंक की ओर से सेविंग खातों में ब्याज दरों की जो बढ़ोत्तरी की गई है वह 10 करोड़ रुपए या उससे अधिक राशि जिन ग्राहकों के सेविंग खातों में होगी उसके लिए की गई है। नई ब्याज दरों 15 अक्टूबर 2022 से लाग हो गई है। नई ब्याज दरों के लागू होने के बाद जिन ग्राहकों के सेविंग खाते में 10 करोड़ या उससे अधिक है उन्हें इसपर 3 प्रतिश की ब्याज मिलेगी, जबकि 10 करोड़ या उससे कम राशि जिन ग्राहकों के सेविंग खाते में है उन्हें पहले की तरह 2.70 प्रतिशत ही ब्याज मिलेगी। यानि जिन लोगों के बैंक खातों में 10 करोड़ से कम हैं उनकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रिजर्व बैंक ने बढ़ाई थी ब्याज दर

रिजर्व बैंक ने बढ़ाई थी ब्याज दर

गौर करने वाली बात है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले महीने अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की थी और इसे बढ़ाकर 4.9 फीसदी कर दिया था। जिसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की थी। बैंक ने जनरल कैटेगरी एफडी पर 7-10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर को 3-5.85 फीसदी कर दिया है। जोकि पहले 2.90-5.65 फीसदी थी।

एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर

वहीं एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 3 फीसदी की ब्याज दर सेविंग बैंक खातों पर मुहैया करा रहा है। जिन ग्राहकों के सेविंग बैंक खाते में 50 लाख या उससे अधिक है उन्हें 3.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। जबकि 50 लाख से नीचे के बैलेंस वाले सेविंग खातों पर 3 फीसदी की ब्याज मिल रही है।

English summary
SBI hikes interest rate on saving accounts applicable from 15 october 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X