
SBI से हुई बड़ी भूल, 9 को 6 समझने के फेर में लगा 85000 रुपए का जुर्माना
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) पर एक चूक पर भारी पड़ी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चेक के नंबर को समझने में गलती की और इस गलती के कारण बैंक पर 85000 रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंक को अपनी इस गलती के कारणउसे 85 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ा है।

हुबली के सरकारी पीयू कॉलेज में अंग्रेजी के लेक्चरर के तौर पर काम करने वाले वादीराजाचार्य इनामदार ने 3 सितंबर, 2020 को अपने बिजली बिल के लिए 6000 रुपए का चेक जारी किया। हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड को उन्होंने केनरा बैंक के खाते का चेक जारी किया था। केनरा बैंक के इस चेक को क्लियर करवाने के लिए कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के हलियाल के SBI ब्रांच में भेजा गया है।
अंकों के फेर फंसा बैंक
केनरा बैंक के चेक पर लिखी जानकारी कन्नड़ भाषा में लिखी थी। चेक पर अंक समेत सभी जानकारी कन्नड़ में लिखी थी, लेकिन बैंक कर्मचारी ने 9 को 6 समझ लिया, जिसके कारण चेक को रिजेक्ट कर दिया गया है। चेक धारक ने सितंबर महीने का अंक 9 महीने लिखा जिसे बैंक कर्मचारी ने 6 यानी जून समझ लिया और पुराना चेक समझ कर उसे अस्वीकार कर दिया है। बैंक द्वारा चेक रिजेक्ट किए जाने के बाद वादीराजाचार्य इनामदार ने इसकी शिकायत की और इसकी उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया। अब करीब दो साल बाद इस मामले में फोरम ने इसका फैसला करते हुए एसबीआई पर 85177 रुपए का जुर्माना लगया है।