क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI Bank Alert: एसबीआई ने बदला इस खाते और ATM से पैसे निकालने का नियम, जानें नया चार्ज कब से होगा लागू

SBI Bank Alert: एसबीआई ने बदला खाते और ATM से पैसे निकालने का नियम, जानें नया चार्ज कब से होगा लागू

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 4। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। बैंक ने बेसिक सेविंग डिपॉजिट खातों के लिए खाते से निकासी, एटीएम से कैश विड्रॉल करने, चेकबुक चार्ज में बदलाव किया है। ये चार्ज 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएगा। ऐसे में अगर आपका भी बैंक खाता एसबीआई में हैं तो आपके लिए ये खबर अहम है।

 एसबीआई ने बदले नियम

एसबीआई ने बदले नियम

एसबीआई ने 1 जुलाई 2021 से बैंक के ब्रांच, एटीएम से कैश निकासी, चेकबुक चार्ज के नियमों में बदलाव कर दिया है। बैंक की तरफ से चेक बुक चार्ज, मनी ट्रांसफर और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन में अगल महीने की पहली तारीख से हम बदलाव कर दिए गए हैं। इस नए नियम के मुताबिक गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा,लेकिन वहीं बैंक खाते से 4 नकद निकासी के बाद अगली बार बैंक की शाखा या एटीएम से निकासी करने पर आपको 15 रुपए प्लस जीएसटी देनी होगा। ग्राहकों को 25 पन्नों का चेकबुक लेने के लिए 40 रुपए का शुल्क प्लस जीएसटी देना होगा। वहीं इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपए प्लस जीएसटी चुकाने होंगे। आपको बता दें की बीएसडी खाते को जीरो बैलेंस खाता भी करते हैं, जिसमें ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस रखने की छूट मिलती है।

एसबीआई ने बदला कैश निकालने का नियम

एसबीआई ने बदला कैश निकालने का नियम

कोरोना संकट के बीच खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए एसबीआई ने कैश विड्रॉल की सीमा बढ़ा दी है। सबीआई ने नॉन होम ब्रांच के कैश निकालने की लिमिट में बढ़ोतरी की है। नए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गयाा है। SBI के नए नियमों के मुताबिक, अब आप अपने किसी भी नजदीकी एसबीआई शाखा( होम ब्रांच के अलावा) से विड्रॉल फॉर्म की मदद से 25000 रुपए तक की रकम एक दिन में निकाल सकते हैं। जबकि चेक के जरिए दूसरी ब्रांच से खाताधारक 1 लाख रुपए प्रति दिन निकाल सकते हैं। वहीं बैंक ने नियमों में बदलाव करते हुए थर्ड पार्टी कैश विड्रॉल की सीमा को बढ़ाकर 50000 रुपए कर दिया गया है। बैंक न ये छूट 30 सितंबर 2021 तक दी है।

 30 जून तक कर लें ये काम

30 जून तक कर लें ये काम

एसबीआई ने अपने खाताधारकों से अपील की है कि वो भविष्य में होने वाली किसी भी असुविधा से बचने के लिए 30 जून तक अपने पैन कार्ड को आधार से जरूर लिंक कर लें। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर ट्वीट के जरिए जानकारी दी और ग्राहकों को सूचित किया है कि वो किसी भी असुविधा और निरंतर बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर लें।

<strong>रिलायंस जियो का खास प्लान,मात्र 39 रुपए में करें महीने भर बातें, एक के साथ एक FREE ऑफर</strong>रिलायंस जियो का खास प्लान,मात्र 39 रुपए में करें महीने भर बातें, एक के साथ एक FREE ऑफर

English summary
SBI Bank Alert: SBI change the Service Charge for ATM, Cash Withrawal and Cheque Book fro July 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X