क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio republic day 2018: रिलायंस जियो ने बदले अपने प्रीपेड प्लान्स, रिचार्ज से पहले जानें ये खास बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में उतरने के बाद से इस सेक्टर में डेटा और प्राइस वॉर छिड़ गया है। बाकी की टेलिकॉम कंपनियां जहां जियो का मुकाबला करने कते लिए अपने प्लान के दाम घटा रही है तो वहीं उन्हें पुराने दामों पर अधिक डेटा देना पड़ रहा है। बाकी की टेलिकॉम कंपनियां एक ओर जियो की बराबरी करने में जुटी है तो वहीं जियो ने एक बार फिर से अपने रिचार्ज प्लान को अपग्रेड करके एक बार फिर से यूजर्स को फायदा पहुंचाया है। जियो ने Jio republic day offers 2018 के तहत अपने तमाम रिचार्ज ऑफर्स को अपग्रेड किया है। इस ऑफर के तहत जियो ने कई प्रीपेड प्लान की डाटा लिमिट पहले के ज्यादा बढ़ा दी है। ऐसे में अगले रिचार्ज से पहले जियो के इन प्लान्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

 जियो का एक और धमाका

जियो का एक और धमाका

जियो ने अपने बेहतरीन प्लान्स की शुरुआत 98 रुपए से की है, जिसके तहत कंपनी ने रोजाना एक जीबी डाटा की लिमिट बढ़ा दी है। इस 98 रुपए के अलावा जियो ने कई बेहद छोटे प्लान भी पेश किए हैं। जिसमें 19 रुपए और 52 रुपए के प्लान्स शामिल है। इन प्लान्स के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है।

जियो का छोटा रिचार्ज

जियो का छोटा रिचार्ज

आपको बता दें कि जियो ने प्रीपेड प्लान के तहत 19 रुपए का रिचार्ज पेश किया है, जिसमें यूजर्स को एक दिन के लिए 0.15 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं दूसरा प्लान 52 रुपए का है, जिसके तहत 7 दिनों के लिए यूजर को1.05 जीबी हाईस्पीड डाटा मिलता है। वहीं तीसरा छोटा रिचार्ज प्लान 98 रुपए का है, जिसमें यूजर को यूजर को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा मिल रहा है।

 जियो का मंथली प्लान

जियो का मंथली प्लान

जियो ने छोटे रिचार्ज के अलावा मंथली प्लान्स को भी अपग्रेड किया है। इस प्लान के तहत यूजर को 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान्स में 149 रुपए का रिचार्ज, 349 रुपए, 399 रुपए और 449 रुपए का रिचार्ज है। 149 रुपए के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए कुल 42 जीबी डेटा मिलेगा, यानी रोजाना 1.5 जीबी डेटा। वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग में भी पहले से बेहतर सेवा मिलेगी।

जियो ने प्लान किया अपग्रेड

जियो ने प्लान किया अपग्रेड

जियो ने 349 रुपए के प्लान को अपग्रेड कर दिया है। इस प्लान के तहत आपको 70 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 399 रुपए प्लान के तहत आपको 84 दिनों के लिए कुल डाटा 126 जीबी दिया जा रहा है। जबकि 449 रुपए के प्लान के तहत 91 दिनों के लिए 136 जीबी डेटा मिलेगा।

जियो का खास प्लान

जियो का खास प्लान

रिलायंस जियो ने दो बेहतरीन प्लान पेश किए है। जियो का 198 और 398 रुपए का प्लान जिसमें यूजर को क्रमश 56 जीबी और 140 जीबी डेटा मिल रहा है। 198 रुपए के प्लान की वैधता जहां 28 दिनों की है तो वहीं 398 रुपए के प्लान की वैधता 70 दिनों की है। वहीं जियो के 299 रुपए के प्ला में आपको 28 दिनों के लिए 84 जीबी डेटा मिल रहा है। वहीं 509 रुपये के प्लान में आपको 4 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी। वहीं 799 रुपए के प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 140 जीबी डेटा मिल रहा है। यानी रोजाना 5जीबी डेटा।

जियो का बड़ा प्लान

जियो का बड़ा प्लान

जियो के छोटे प्लान के अलावा उसके बड़े प्लान्स भी है। जैसे जियो का 999 रु का प्लान, जिसमें यूजर को 90 दिनों के लिए 60 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 1999 रुपए के प्लान में 180 दिनों के लिए 125 जीबी डेटा मिलता है, जबकि 4999 रुपए के प्लान में 360 दिनों के लिए 350 और 9999 रुपए के प्लान में 360 दिनों के 750 जीबी डाटा मिलता है।

 खास जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान

खास जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान

रिलायंस जियो ने खासकर अपने जियोफोन यूजर्स के लिए भी एक प्लान पेश किया है। ये प्लान खास तौर पर जियो फोन यूजर ही ले सकते है। इस प्लान में आपको 49 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए 153 रुपए का प्लान पेश किया था, जिसमें एक जीबी डेटा दिया जा रहा है।

Comments
English summary
Reliance Jio Republic Day 2018 recharge offers are now live, and the most affordable plan starts at Rs 98. From 1.5GB daily data plans to plans offfering 2GB, 3GB, 4GB data per day; here's a full list of prepaid plans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X