क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिलायंस जियो ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब कंपनी ग्राहकों को देगी ये तोहफा

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 31 मार्च 2017 तक 10.9 करोड़ के पार पहुंच गई है। रिलायंस जियो ने लॉन्चिंग के समय 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा था।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने ग्राहकों को मुफ्त सेवा और आकर्षक ऑफर देकर 31 मार्च तक इतने ग्राहक बना लिए कि उसने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या और अधिक बढ़ाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देने का फैसला किया है। ये भी पढ़ें- जानिए, कैसे 29.54 रुपए वाला पेट्रोल आपको मिलता है 77.50 रुपए का!

ये तोहफा देगी कंपनी

ये तोहफा देगी कंपनी

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 31 मार्च 2017 तक 10.9 करोड़ के पार पहुंच गई है। रिलायंस जियो ने लॉन्चिंग के समय 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा था। अब कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल टावर्स की संख्या को दोगुना करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के 1 लाख टावर हैं और कंपनी 1 लाख अतिरिक्त टावर लगाने की योजना बना रही है। ये भी पढ़ें- घर खरीदने के लिए भी निकाल सकेंगे पीएफ के पैसे, बनवा लें EMI

22 करोड़ रुपए का नुकसान

22 करोड़ रुपए का नुकसान

रिलायंस जियो को इसकी मुफ्त सेवाओं के चलते अक्टूबर 2016 से लेकर मार्च 2017 तक कुल 22 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी को 7.46 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इन 6 महीनों में कंपनी के कुल 34.88 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी के 13.63 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। ये भी पढ़ें- उदय एक्सप्रेस की 12 बातें, 3एसी से कम किराया, हर कोच में TV

76 फीसदी गिरी आय

76 फीसदी गिरी आय

कंपनी ने पहली बार अपने रिजल्ट घोषित किए हैं। इसके अनुसार कंपनी की आय में 76 फीसदी की कमी आई है। पिछले साल जो आय 2.25 करोड़ रुपए थी, वह इस साल अक्टूबर से मार्च की अवधि के दौरान घटकर 0.54 करोड़ रुपए पर आ गई है। रिलायंस जियो का नुकसान टैक्स काटने से पहले 34.34 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान हुए 11.38 करोड़ रुपए के नुकसान से काफी अधिक था। ये भी पढ़ें- आप भी हैं जियो के ग्राहक, तो ये पढ़कर आपको होगा अफसोस!

5 सितंबर को शुरू की थी सेवा

5 सितंबर को शुरू की थी सेवा

रिलायंस जियो ने 5 सितंबर 2016 को अपनी सेवाएं शुरू की थीं। लॉन्चिंग के महज 120 दिनों के अंदर ही कंपनी के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है। वहीं 31 मार्च 2017 तक करीब 7.2 करोड़ ग्राहकों ने रिलायंस जियो की पेड सर्विसेस भी ले ली है। इतने नुकसान के बावजूद कंपनी अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने की योजना बना रही है। ये भी पढ़ें- एयरटेल लाया दो नए धांसू प्लान, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

31 मार्च तक सब कुछ था फ्री

31 मार्च तक सब कुछ था फ्री

5 सितंबर से लेकर 31 मार्च तक रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए सब कुछ मुफ्त था। पहले कंपनी ने 31 दिसंबर 2016 तक के लिए मुफ्त सेवाएं दी थीं, लेकिन उसके बाद नए साल के अवसर पर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 3 महीने यानी 31 मार्च 2017 तक के लिए सभी सेवाएं मुफ्त कर दी गईं। अब सवाल यह जरूर उठता है कि क्या इतना नुकसान झेलने के बाद कंपनी अपने पैक की कीमत बढ़ाएगी या फिर अभी कंपनी और भी सस्ते पैक लेकर आएगी। ये भी पढ़ें- ये है धांसू ऑफर, BSNL लाया रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान

Comments
English summary
reliance jio is planning to double the mobile towers of the company
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X