क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rupay क्रेडिट कार्ड भी होगा अब UPI से लिंक, कर सकेंगे QR कोड स्कैन करके पेमेंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 सितंबर। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए रूपे क्रेडिट कार्ड पर अब अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। अब रूपे क्रेडिट कार्ड को अब यूपीआई से भी जोड़ा जा सकता है। यानि अब आप जब भी कहीं क्यूआर कोड के जरिए भुगतान करते हैं तो आप सीधे यूपीआई से इसका भुगतान कर सकते हैं, इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड स्वैप करने की जरूरत नहीं है। यानि बिना रूपे क्रेडिट कार्ड के भी आप यूपीआई स्कैन करके मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं।

नंदन नीलेकणी ने की तारीफ

नंदन नीलेकणी ने की तारीफ

इंफोसिस के नॉन एग्जेक्युटिव चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नियमों और नवाचार को एक साथ लेकर चलने की दिशा में वर्ल्ड लीडर बनय गया है। मैं यूपीआई और रूपे क्रेडिट कार्ड के लॉन्च को यूपीआई में क्रेडिट की दिशा में पहला कदम मानता हूं। क्रेडिट की दुनिया में अपनी जमीन तलाशने की ओर यह बहुत ही संवेदनशील पहला कदम है। मुझे पूरा भरोसा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बीएनपीएल जैसे अन्य विकल्प भी जल्द लेकर आएगा।

तीन बैंकों ने की थी शुरुआत

तीन बैंकों ने की थी शुरुआत

बता दें कि जून माह में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़े जाने की अनुमति दी थी। पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक पहले तीन बैंक थे जिन्होंने यूपीआई से रूपे क्रेडिट कार्ड को जोड़ने की सुविधा मुहैया कराई थी, माना जा रहा है कि इन्हीं बैंकों की तरह अन्य बैंक भी जल्द लोगों को क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की सुविधा मुहैया कराएंगे।

रूपे क्रेडिट कार्ड से होगा UPI भुगतान

रूपे क्रेडिट कार्ड से होगा UPI भुगतान

बता दें कि रूपे क्रेडिट कार्ड को मुख्य रूप से सरकारी बैंक ही जारी करते हैं। अब इसे यूपीआई आईडी के जरिए जोड़ा जा सकता है। ऐसे में इस सुविधा की शुरुआत के बाद ग्राहक अब सीधे अपने फोन से स्कैन कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं, अब उन्हें अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप कराने की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल भारत में रूप क्रेडिट कार्ड का मार्केट शेयर भुगतान तकरीबन 20 फीसदी है।

देनी होगी फीस

देनी होगी फीस

पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा कि यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर कोई एमडीआर नहीं होगा लेकिन बहुत छोटी सी राशि शुल्क के तौर पर ली जाएगी। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक ब्याज की रिकवरी करेगा। हालांकि गोयल ने यह साफ नहीं किया है कि इस भुगतान पर फीस कितनी वसूली जाएगी और यह किस मद में जाएगी।

प्राइवेट बैंक के क्रेडिट कार्ड में नहीं है विकल्प

फिलहाल यूपीआई से ग्राहक अपने डेबिट कार्ड को ही लिंक कर सकते हैं। लेकिन डेबिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने का विकल्प नहीं मौजूद है। जिस तरह से रूपे कार्ड को यूपीआई से लिंक किए जाने की शुरुआत की गई है, माना जा रहा है आने वाले समय में अन्य प्राइवेट बैंक भी यह सुविधा मुहैया कराएंगे। भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। क्रेडिट टू जीडीपी अनुपात भारत में 50 है जबकि यह अनुपात अमेरिका में 216 फीसदी है, चीन में 182 फीसदी है।

UPI पर जुलाई माह में लेनदेन 10.62 ट्रिलियन पहुंचा: निर्मला सीतारमणUPI पर जुलाई माह में लेनदेन 10.62 ट्रिलियन पहुंचा: निर्मला सीतारमण

English summary
Now Rupe credit card can be linked to UPI pay through merchant scanner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X