क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC: दक्षिण-पश्चिम रेलवे का बड़ा ऐलान, बेंगलुरु से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू, देखें पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जून। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रे्नों को कैसिंल और रद्द कर दिया था लेकिन अब जब कोरोना के केस में कमी आ रही है तो इंडियन रेलवे फिर से ट्रेनों को संचालन धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। इसी क्रम में दक्षिण-पश्चिम रेलवे जोन ने बेंगलुरु शहर से अपनी विशेष ट्रेनों की बहाली की घोषणा की है। मालूम हो कि कर्नाटक में भी कोरोना का प्रकोप पहले की तुलना में काफी कम हो गया है इसलिए विशेष ट्रेनों की सेवाओं को बहाल किया गया है। आपको बता दें कि यात्रीगण आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

Recommended Video

Indian Railway: बेंगलुरू से चलेंगी ये Special Trains, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग | वनइंडिया हिंदी
आइए एक नजर डालते हैं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट पर

आइए एक नजर डालते हैं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट पर

  • ट्रेन संख्या 06201 मैसूर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल को मैसूर से 18 जून से शुरू
  • ट्रेन नंबर 06202 केएसआर बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेस स्पेशल को केएसआर बेंगलुरु से 19 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 06529 केएसआर बेंगलुरु-तालगुप्पा एक्सप्रेस स्पेशल 18 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 06530 तल्गुप्पा-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 19 जून से शुरू
  • ट्रेन नंबर 02725 केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़ एक्सप्रेस स्पेशल 18 जून से शुरू
  • ट्रेन नंबर 02726 धारवाड़-केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल 19 जून से शुरू
  • ट्रेन नंबर 02089 केएसआर बेंगलुरु - शिवमोग्गा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल को केएसआर बेंगलुरु से शुरू

यह पढ़ें: जून-जुलाई से शताब्दी-दुरंतो समेत 50 ट्रेनें फिर से चलेंगीयह पढ़ें: जून-जुलाई से शताब्दी-दुरंतो समेत 50 ट्रेनें फिर से चलेंगी

टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है

टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है

  • ट्रेन नंबर 02090 शिवमोग्गा टाउन - केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 19 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 06583 यशवंतपुर-लातूर एक्सप्रेस स्पेशल 18 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 06584 लातूर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 19 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 06271 यशवंतपुर-बीदर एक्सप्रेस स्पेशल 20 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 06272 बीदर-यशवंतपुर एक्सप्रेस विशेष 21 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 07307 मैसूर - बागलकोट एक्सप्रेस स्पेशल 20 जून से शुरू
  • ट्रेन संख्या 07308 बागलकोट-मैसूर एक्सप्रेस स्पेशल 21 जून से शुरू
पठानकोट-जोगिंदरनगर सेक्शन पर भी ट्रेनों की बहाली

पठानकोट-जोगिंदरनगर सेक्शन पर भी ट्रेनों की बहाली

  • 04601 पठानकोट-जोगिंदरनगर स्पेशल ट्रेन बहाल
  • 04647/04648 पठानकोट-बैजनाथ पपरोला-पठानकोट स्पेशल ट्रेन बहाल
  • 04647 पठानकोट-बैजनाथ पपरोला स्पेशल ट्रेन बहाल
ये स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

ये स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

  • 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन अब 22 जून से 29 जून तक चलेगी
  • 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब 21 जून से 28 जून तक चलेगी
  • 06337 ओखा-एर्नाकुलम जंक्शन स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 8 नवंबर तक चलेगी
  • 06338 एर्नाकुलम जं-ओखा स्पेशल 2 जुलाई से 5 नवंबर तक चलेगी
  • 02645 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल 5 जुलाई से 8 नवंबर तक चलेगी
  • 02646 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल 3 जुलाई से 6 नवंबर तक चलेगी
  • 06734 ओखा-रामेश्वरम स्पेशल 6 जुलाई से 9 नवंबर तक चलेगी
  • 06733 रामेश्वरम-ओखा स्पेशल 2 जुलाई से 5 नवंबर तक चलेगी
  • 06054 बीकानेर-मदुरै जंक्शन स्पेशल 4 जुलाई से 7 नवंबर तक चलेगी
  • 06053 मदुरै जं-बीकानेर स्पेशल ब 1 जुलाई से 4 नवंबर तक चलेगी
  • 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर स्पेशल 5 जुलाई से 8 नवंबर तक चलेगी
  • 06067 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर स्पेशल 3 जुलाई से 6 नवंबर तक चलेगी

Comments
English summary
South Western Railway to Resume Special Trains from Bengaluru. Check full list here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X