क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए फ्री 'Jio फोन' को हासिल करने के लिए क्या करना होगा?

Google Oneindia News

मुंबई। आखिरकार आज वो घड़ी आ गई जिसका इंतजार देश की सवा सौ करोड़ की जनता पिछले 6 महीने से कर रही थी, 21 जुलाई को दिन के लगभग 11:30 बजे 'जियो फोन' लॉन्च कर दिया गया है। वैसे तो ये फोन मुफ्त है लेकिन इसे पाने के लिए आपको कुछ पैसे तो चुकाने होंगे।

कैसे हासिल करें फोन?

  • यह फोन तो फ्री है, लेकिन आपको इसके लिए 1500 रुपये सिक्योरिटी के लिए देने होंगे।
  • ऐसा फोन के मिस यूज होने से बचाने के लिए किया गया है।
  • हालांकि सिक्योरिटी मनी को 3 साल के बाद इसे वापस लिया जा सकता है।
  • इसका ट्रायल आजादी के दिन यानी कि 15 अगस्त से शुरू होगा।
  • 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई।

'जियो फोन' की खासियत

'जियो फोन' की खासियत

  • 'जियो फोन'दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल 4G फोन है।
  • जियो फीचर फोन भारत की सभी बड़ी 22 भाषाओं को सपॉर्ट करेगा।
  • ये फोन यूजर के आवाज पर ऑपरेट करेगा।

Recommended Video

Jio Phone: PM Modi's Mann ki Baat feature on JIO 4G Phone। वनइंडिया हिंदी

वॉइस कमांड

  • 'जियो फोन' में वॉइस कॉल और सर्च फीचर है।
  • फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे ऐप भी है जिसके जरिए आप आराम से अपने मनपंसद फिल्म और टीवी शो देख सकते हैं।
  • इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे।
  • हालांकि जियो टीवी देखने के लिए हर महीने 309 रुपये का चार्ज कराना होगा।
  • कॉल लोकेशन भी बताएगा

    • 'जियो फोन' में इमर्जेंसी मैसेज भेजने और डिजिटल पेमेंट का भी फीचर होगा।
    • फोन इमर्जेंसी कॉल पर लोकेशन भी बताएगा, यही नहीं इस साल के बाद जियो फोन से अपने खातों से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
    • जियो फोन पर 'जियो धन-धना-धन' प्लान 150 रुपये में मिलेगा। वहीं, जियो 153 रुपये में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा देगा।
    • सभी 'जियो फोन' मेड इन इंडिया होंगे

      • हर महीने 5 मिलियन 'जियो फोन' उपलब्ध कराए जाएंगे।
      • सभी 'जियो फोन' मेड इन इंडिया होंगे।
      • प्री बुकिंग कस्टमर्स को जल्दी मिलेगा 'जियो फोन'।
      • दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन

        दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन

        आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग मे आज JIO Phone लॉन्च किया है और दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन है, उनके प्लान के मुताबिक सितंबर तक देश भर में 10 हजार जियो ऑफिस होंगे। रिलांयस सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनर्शिप करने को तैयार है।

Comments
English summary
Jio phones will be available to all Indians for an effective price of 'Rs 0', Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani announced on Friday during the Annual General Meeting (AGM) in Mumbai.here is how to get new Intelligent phone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X