क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FPO वापस लेने के बाद गौतम अडानी ने निवेशकों को कहा शुक्रिया, बताया क्यों लिया यह फैसला

गौतम अडानी ने एफपीओ वापस लेने की बताई वजह, निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका हित हमारे लिए सर्वोपरि। अडानी ने कहा कि मेरे लिए निवेशकों का हित सर्वोपरि है और इसके बाद बाकी कुछ।

Google Oneindia News
GAUTAM ADANI

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच अडानी ग्रुप ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला लिया है। बावजूद इसके किए एफपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था अडानी ग्रुप ने इसे वापस लौटाने का फैसला लिया है। अडानी इंटरप्राइजेस के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुरुवार को कहा कि यह हमारे लिए नैतिक रूप से सही नहीं होगा कि हम 20 हजार करोड़ के एफपीओ को मौजूदा बाजार के हालात के बीच स्वीकार करें।

इसे भी पढ़ें- Petrol-Diesel Ka aaj ka daam: बजट पेश होने के दूसरे दिन क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?इसे भी पढ़ें- Petrol-Diesel Ka aaj ka daam: बजट पेश होने के दूसरे दिन क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

अडानी ने निवेशकों को दिए अपने बयान में कहा कि पूरी तरह से एफपीओ सब्सक्राइब होने के बाद भी हमने कल इसे वापस लौटाने का फैसला लिया है, जिसकी वजह से आप आश्चर्यचकित होंगे। बोर्ड को यह लगता है कि यह नैतिक रूप से बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा कि हम एफपीओ के साथ आगे बढ़े। अपने चार दशक के बिजनेस सफर का जिक्र करते हुए अडानी ने कहा कि मैं आप सभी निवेशकों का आभारी हूं। यह मेरे लिए आवश्यक है कि इस बात को स्वीकार करूं कि जो भी थोड़ा बहुत मैंने हासिल किया है जीवन में वह आपके भरोसे की वजह से हैं जो आपने हममे दिखाया है। मैं अपनी सफलता के लिए आपका ऋणी हूं।

अडानी ने कहा कि मेरे लिए निवेशकों का हित सर्वोपरि है और इसके बाद बाकी कुछ। लिहाजा मैं निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए एफपीओ को वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मौजूदा ऑपरेशंस और भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा। हम समय पर अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने और समय पर इसे डिलिवर करने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे।

कंपनी की हालत को लेकर अडानी ने कहा कि हमारी कंपनी की मौलिक स्थिति काफी मजबूत है, हमारी बैलेंस शीट अच्छी है। हमारा इबिड्टा और कैश फ्लो काफी मजबूत है और हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन हा है, हमने रिकॉर्ड कर्ज को कम किया है। हम लंबी अवधि के लिए पैसा बनाने पर और विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं। एक बार बाजार जब स्थिर हो जाएगा तो हम अपनी कैपिटल मार्केट की रणनीति की फिर से समीक्षा करेंगे। हमे हमारी ईएसजी पर पूरा भरोसा है, हमारे सभी बिजनेस जिम्मेदारी के साथ अच्छा काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जिस तरह से कई अंतरराष्ट्रीय समझौते हमने दुनियाभर में किए हैं वह हमारे काम को वैद्यता देता है।

गौतम अडानी ने निवेशकों और इंवेस्टमेंट बैंकर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप लोगों का हमारे एफपीओ को समर्थन देने के लिए शुक्रिया। इतना उतार-चढ़ाव होने के बाद भी आपने हम पर भरोसा बनाए रखा, इसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। गौर करने वाली बात है कि जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में आती है तो वह आईपीओ के जरिए आती है, लेकिन जब फिर से कंपनी बाजार में निवेश लेने आती है तो उसे फॉलो अप पब्लिक ऑफरिंग कहते हैं। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के बाद आता है।

Comments
English summary
Gautam Adani thanks investors after taking back FPO.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X