क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेल कंपनियों को फिर मिली राहत, केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर Windfall Tax घटाया

केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत दी है, जहां मुनाफे पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स को कम कर दिया गया है।

Google Oneindia News
crude

केंद्र सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स को मौजूदा 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया है। इसके लिए गुरुवार को विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके अलावा एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर टैक्स भी 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया। केंद्र सरकार के मुताबिक दोनों टैक्सों में कटौती आज यानी 16 दिसंबर से लागू हो जाएगी।

इससे पहले 1 दिसंबर को केंद्र ने घरेलू कच्चे तेल की बिक्री पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर 4,900 रुपये प्रति टन कर दिया था, जबकि पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स समाप्त कर दिया गया। वहीं एटीएफ पर टैक्स को पांच रुपये प्रति लीटर पर बरकरार रखा गया था। मामले में एक्सपर्ट्स ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं और तेल कंपनियों को ज्यादा मुनाफा होने लगा। ऐसे में सरकार ने जुलाई में उन पर विंडफॉल टैक्स लगा दिया था। अब कच्चे तेल के दाम कम होने से सरकार टैक्स को कम कर रही है।

जनता को नहीं प्रभावित करता ये टैक्स
विंडफॉल टैक्स जनता पर नहीं बल्कि कंपनियों पर लगाया जाता है। ये उन कंपनियों पर लागू होता है, जिनको अच्छे या बुरे हालात से तुरंत फायदा होता है। उदाहरण के तौर पर जैसे ही यूक्रेन और रूस में युद्ध शुरू हुआ, वैसे ही कच्चे तेल की कीमत में काफी तेजी आई। इसकी वजह से ऑयल कंपनियों ने खूब फायदा कमाया। अब सरकार उनसे विंडफॉल टैक्स लेगी। खास बात ये है कि इसका असर आम जनता पर नहीं पड़ता है।

 Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में उछाल, बढ़ गए नोएडा-लखनऊ में पेट्रोल के भाव Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में उछाल, बढ़ गए नोएडा-लखनऊ में पेट्रोल के भाव

क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम?
पेट्रोल-डीजल के दाम पूरे देश में शुक्रवार को अपरिवर्तित रहे, हालांकि नोएडा में पेट्रोल 1 पैसे सस्ता हुआ है, लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। अभी पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा।

English summary
Central government reduced windfall tax on crude oil and atf
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X