क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जियो से सीधी टक्कर, BSNL ने पेश किया नया प्लान, अब यूजर्स को मिलेगा 1500 GB डेटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने एजीएम में जियो गीगाफाइबर को घोषणा की। भले ही रिलायंस ने गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस अभी लॉन्च न की हो, लेकिन बाकी कंपनियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जियो गीगाफाइबर के आने से पहले ही बाकी ब्रॉडबैंड प्रोवाइड करने वाली कंप नियों ने अपने प्लान में बद लाव शुरू कर दिए है। प्लान को इस तरह से आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि यूजर्स बने रहे। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जियो से मुकाबला करने के लिए BSNL ने अप ने प्लान में बदलाव किया है।

 BSNL ने प्लान में किया बदलाव

BSNL ने प्लान में किया बदलाव

जियो के आने वाले गीगाफाइबर के ऑफर्स पर सबकी निगाहें टिकी है। ऐसे में जियो से मिलने वाली चुनौती के लिए BSNL ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा में बदलाव करते हुए अपने यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा ऑफर किया है। बीएसएनएल अब अपने यूजर्स को 1500 जीबी डाटा देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें इससे पहले यूजर्स को इस प्लान में 1000GB डेटा ही मिल रहा है। लेकिन अब इसमें बदलाव कर उसे बढ़ाकर 1500GB कर दिया गया है। इस प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलता है।

पढ़ें-7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

 चेन्नई सर्किल के लिए प्लान किया अपटेड

चेन्नई सर्किल के लिए प्लान किया अपटेड

बीएसएनएल के प्लान के मुताबिक यूजर्स को 4999 रुपए के चार्ज पर ब्रॉडबैंड प्लान में 1000 GB डेटा मिल रहा था जिसे अब बढ़ाकर 1500GB कर दिया गया है। खास बात ये कि इसे अभी सिर्फ चेन्नई सर्किल के लिए ही अपडेट किया गया है।

पढ़ें-गुस्से में SBI के 70000 कर्मचारी, बैंक ने वापस मांगा नोटबंदी के ओवर टाइम का पैसा

 जानें BSNL के बाकी प्लान के बारे में

जानें BSNL के बाकी प्लान के बारे में

आपको बता दें कि 4999 रुपए वाले प्लान के अलावा BSNL के पास कई और प्लान्स है। बीएसएनएल के पास 999 रुपए से शुरू होकर 2999 रुपए तक के प्लान है। BSNL 999 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 250 जीबी डाटा दिया जाता है, जिसकी स्पीड 60 एमबीपीएस की होती है। ये खास प्लान भी चेन्नई सर्किल के लिए पेश किया गया है। आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी तेजी से बदल रही है। हाल ही में बीएसएनएल के घोषणा की थी कि दुनिया में 5जी सेवायें शुरू होने के साथ ही वह भी भारत में इनकी शुरुआत कर देगी। हालांकि अधिकारियों ने इसकी समयसीमा नहीं बताई, लेकिन कहा कि दुनिया भर में लोग जून 2020 तक 5 जी सेवा शुरू होने की बात कर रहे हैं लेकिन, उम्मीद है कि हम 2019 में 5 जी सेवा शुरू होता देख पाएंगे।

Comments
English summary
BSNL is in no mood to give up its arms in the fight against Reliance Jio that has fired fresh salvo to take on the broadband sector in India. The state-owned telecom company has now revamped its FTTH broadband plans to take on Jio GigaFiber further.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X