क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio यूजर्स को एक और झटका, कंपनी ने हटाया सबसे सस्ता प्लान, जियो फोन के ग्राहकों पर असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप JioPhone यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। रिलायंस ने अपने जियोफोन यूजर्स को झटका दिया है। रिलायंस ने जियोफोन यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया है। रिलायंस ने इससे पहले 6 दिसंबर को रिलायंस जियो ने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया था। अब कंपनी ने जियोफोन के प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने सबसे सस्ते 49 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है। 49 रुपए के प्लान के बंद होने के बाद जियोफोन यूजर्स के लिए बेस रिचार्ज प्लान की शुरुआत 75 रुपए से होगी।

Jio को जोरदार झटका, BSNL ने उतारा रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मिलेगा ये खास फीचर्सJio को जोरदार झटका, BSNL ने उतारा रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान, मिलेगा ये खास फीचर्स

 Jio फोन यूजर्स के लिए खास खबर

Jio फोन यूजर्स के लिए खास खबर

जियो फोन के यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान 49 रुपए वाला प्लान खत्म हो गया है। अब JioPhone के लिए सबसे सस्ता प्लान्स 75 रुपए से शुरू हो रहे हैं। JioPhone यूजर्स के लिए नए ऑल-इन-वन प्लान्स को पेश किया था। 75 रुपए वाला प्लान इसी का हिस्सा है। जियोफोन ग्राहकों के लिए बेस प्लान की शुरुआत अब 75 रुपए से शुरू होगी। वहीं जियोफोन ग्राहकों के लिए 99 रुपए, 153 रुपए, 297 रुपए और 594 रुपए वाले प्लान्स भी उपलब्ध हैं, लेकिन ग्राहकों को नॉन-जियो मिनट्स के लिए IUC टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा।

 75 रुपए के प्लान में क्या है खास

75 रुपए के प्लान में क्या है खास

जियो ने 49 रुपए वाला प्लान बंद कर दिया है, जिसके बाद अब जियोफोन यूजर्स के लिए बेस रिचार्ज की शुरुआत 75 रुपए से शुरू हो रहा है। 75 रुपए के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। यूजर्स को प्रतिदिन 0.1 जीबी डाटा मिलता है। अगर अगर वैलिडिटी के बीच आपका डेटा पैक खत्म हो जाता है तो आपको 64 Kbps की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 50 SMS के साथ-साथ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है। वहीं नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट की सुविधा मिलती है।

 जियोफोन के 49 रुपए वाले प्लान में क्या था खास

जियोफोन के 49 रुपए वाले प्लान में क्या था खास

रिलायंस जियो ने जियोफोन के साथ ही 49 रुपए वाला प्लान पेश किया था। इस फोन में यूजर्स को 49 रुपए के प्लान में बिना FUP लिमिट अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1GB डेटा की सुविधा मिलती है। वहीं इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अब कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया है। जियो फोन यूजर्स के पास अब 75 रुपए, 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए के प्लान की सुविधा मिलती है।

Comments
English summary
Reliance Jio has made changes to the tariff plans on December 6, but thankfully, the company did not increase the prices of JioPhone plans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X