Bank Holiday: फटाफट निपटा लीजिए बैंक से जुड़ा काम, 27 मार्च से 4 दिनों के लिए बैंक बंद
नई दिल्ली। अगर आपके पास बैंक से जुड़ा काम बाकी है और आप हफ्ते के आखिरी दिनों से लिए रुके हुए हैं तो आपको अपने बैंकिंग वर्क को फटाफट निपटा लेना चाहिए। मार्च के आखिरी हफ्तों में बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है। ऐसे में अगर वित्तीय वर्ष 2019-20 के आखिरी महीने में बैंक से संबंधित कोई काम अब तक बचा है तो इसी हफ्ते में निपटा लीजिए। 27 मार्च से चार दिनों के लिए देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
1 अप्रैल 2021 से बदल जाएंगे इनकम टैक्स, PF से जुड़े ये 5 नियम, आपकी कमाई पर सीधा असर

27 मार्च से बैंकों की लंबी छुट्टी
वर्तमान वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना अपन अंतिम चरण में है। 10 दिनों बाद से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। मार्च के आखिरी हफ्ते में बैंकों की लंबी छुट्टियां आ रही है। 27 मार्च के बाद से लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। होली की छुट्टियों के कारण बैंक जहां बैंकों पर काम का बोझ बढ़ने वाला है, वहीं बैंकों में लोगों की भीड़ भी बढ़ने की उम्मीद है। आरबीआई के मुताबिक 27 मार्च, 28 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंक बंद रहेंगे।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के 27 मारच 2020 को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 28 मार्च 2020 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 29 मार्च को होली के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी होगी। जबकि 30 मार्च के देश के कई राज्यों में बैंक होली की दो दिनों की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे। हालांकि कई शहरों में बैंक 30 मार्च को काम करेंगे, लेकिन काम का बोझ बहुत होगा, जिसके चलते आपके अपने काम के लिए इंतजार करना पड़ सकते हैं।

पटना में 30 मार्च क बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की वेबसाइट पर जारी की गई बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में 30 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी। पटना में होली पर बैंकों की दो दिनों की छुट्टी रहेगी। वहीं 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण बैंक खुलेंगे तो जरूर, लेकिन काम का लोड अधिक होने के कारण आपको अपने काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं 1 अप्रैल को भी नए वित्तीय साल की शुरुआत के कारण कई बदलाव हो जाएंगे। जबकि 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है।
Aadhaar-PAN Link: 31 मार्च तक अपने पैन को आधार से कर लें लिंक, वरना रद्दी हो जाएगा आपका PAN कार्ड