बदायूं न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आनंद महिंद्रा ने बदायूं की नूरजहाँ को स्कॉलरशिप की ऑफर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में है नाम दर्ज

Google Oneindia News

भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक आनंद महिंद्रा को उनके उदार और प्रतिभा प्रेमपूर्ण रवैये के लिए जाना जाता है। ऐसे कई मौके आए जब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आए जो बेहद प्रतिभाशाली होने के बावजूद संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ सकते थे। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी लड़की का वीडियो साझा किया है, जिसके पास एक बार में 15 तस्वीरें बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके इस कारनामे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने प्रमाणित भी किया है।

आनन्द महिंद्रा स्कोलरशिप देकर हुनर को आगे बढ़ाएंगे

आनन्द महिंद्रा स्कोलरशिप देकर हुनर को आगे बढ़ाएंगे

बदायूँ और बरेली की सीमा पर बसे सलारपुर ब्लाक स्थित विजय नगला गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नूरजहां नाम की बच्ची, जो बदायूं जीजीआईसी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की स्टूडेंट है। नूरजहां की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे उसने कई महापुरुषों की तस्वीरें एक साथ एक हाथ से बनाई थी। उस वीडियो में नूरजहां के टैलेंट का न केवल भारत ने बल्कि पूरे विश्व ने लोहा माना। वीडियो पूरे विश्व में खूब पसंद किया जा रहा है। नूरजहां का दावा है कि वह एक बार मे एक हाथ से 15 चित्र हू वा हू उतार देती है।
ये वीडियो इतना वायरल हुआ है कि आनन्द महिंद्रा जो की महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष हैं, ट्वीट करके उसकी कला को सराहा और लिखा कि अगर उसमे वाकई यह हुनर है तो वह उसे स्कोलरशिप देकर उसके हुनर को आगे बढ़ाएंगे। नूरजहां बहुत गरीब परिवार में पली-बढ़ी हैं। नूरजहां 8 भाई बहनों के बीच पांचवें नंबर की है। नूरजहां के परिवार में उसकी 6 बहने और दो भाई हैं। नूरजहां के पिता महमूद गांव में ही सिलाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं।

माँ-बाप और टीचर का है पूरा सहयोग

माँ-बाप और टीचर का है पूरा सहयोग

नूरजहां की इस कला को उसके माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलता है। नूरजहां की मां फरजाना का कहना है कि उनकी बेटी दिन भर अलग-अलग पेंटिंग बनाती रहती है यह कार्य लगभग पिछले 2 साल से ज्यादा समय से कर रही है। उसे पेंटिंग का इतना शौक है कि वह खाने पीने और स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं देती।
नूरजहां को प्रारंभिक शिक्षा देने वाले प्रायमरी स्कूल के टीचर अजय सक्सेना का कहना है कि कक्षा 1 मे जब इसने एडमिशन लिया तभी से ही इस बच्ची में हमने टैलेंट देखा। स्कूल में भी ये अक्सर चित्रकारी करती रहती थी। लगभग सभी टीचर्स के इस बच्ची ने हू बा हू स्केच भी बनाए हैं।
वहीं नूरजहां ने बातचीत में बताया कि अजय मीना सर जो राजस्थान के रहने वाले है उन्होंने उसकी कला को देखा जिसके बाद उन्होंने उसे प्रमोट किया और उसके वीडियो बना कर डाले तथा इसे निखारने में सहयोग किया उसके इस काम मे उसे माता पिता का भी तथा भाई बहनों का भी भरपूर सहयोग मिलता है, 2 साल पहले मैंने अपनी कला को और इंप्रूव किया नूरजहां ने बताया कि जिस स्टैंड में पैन लगे हैं उसको जब मैं पकड़ती हूं तो जहाँ मुझे ज्यादा डार्क करना होता है बहां ज्यादा प्रेशर बनाती हूँ अन्य जगह हल्का,अंत मे नूरजहाँ उन सब का थैंक्स भी कहती है जिन लोगों ने उसका सपोर्ट किया है।

सांसद बदायूं ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

सांसद बदायूं ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

आज सांसद बदायूं डॉ संघमित्रा मौर्य द्वारा एक हाथ से 15 चित्र बना कर बदायूं में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अद्भुत कला से नाम रोशन करने वाली कक्षा 9 की छात्रा नूरजहां से मिली व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सांसद जी द्वारा नूरजहां की अद्भुत कला को बदायूं से राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए हर संभव मदद करने के लिए बोला गया। इस मौके पर जिला माहमंत्री शारदा कांत, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, राम पाल, राजेश, महादेव मौर्य, सलीम आदि लोग उपस्थित रहे।

UP : छठ पूजा के दौरान तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, माता-पिता की आंखों के सामने चली गई लाडले की जानUP : छठ पूजा के दौरान तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, माता-पिता की आंखों के सामने चली गई लाडले की जान

Comments
English summary
Anand Mahindra offers scholarship to Noor Jahan from Badaun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X