क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की एकमात्र नदी जो उल्टी बहती है, वैज्ञानिक कारण जान हैरान रह जाएंगे आप

Narmada River: नर्मदा नदी अमरकंटक पठार के पश्चिमी किनारे पर लगभग 1,057 मीटर की ऊंचाई से निकलती है। अधिकांश प्रायद्वीपीय नदियों के विपरीत नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती हैं।

Google Oneindia News
Narmada River

भारत में नदियों को न केवल बहुत पवित्र माना जाता है बल्कि इसे मां का भी दर्जा दिया जाता है। ग्रंथों में गंगा, यमुना, नर्मदा, सरयू आदि नदियों की उत्पत्ति की कथा तथा नदियों से जुड़ी रोचक कथाओं का वर्णन किया गया है। आज हम आपको नर्मदा नदी से जुड़ी ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे हैं। नर्मदा नदी से जुड़े तथ्य जान आप हैरान रह जाएंगे।

बता दें कि नर्मदा नदी भारत की एकलौती ऐसी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है। अन्य सभी नदियों का प्रवाह सीधी दिशा में है लेकिन नर्मदा पश्चिम दिशा में क्यों बहती है। आइए जानते हैं इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण।

सबसे पहले नर्मदा नदी कहां बहती है
नर्मदा नदी (Narmada River) अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में जाकर गिरती है। नर्मदा नदी भारत के दो बड़े राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश की मुख्य नदी है। नर्मदा नदी अपने उद्गम से पश्चिम की ओर 1,312 किलोमीटर चलकर खंभात की खाड़ी अरब सागर (Arabian Sea) में जाकर मिलती है। इससे पहले 1312 किलोमीटर लंबे रास्ते में नर्मदा नदी मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के क्षेत्र से 95,726 वर्ग किलोमीटर का पानी बहाकर ले जाती है।

नर्मदा नदी उल्टा क्यों बहती है
नर्मदा नदी (Narmada River) के धारा के विपरीत बहने के पीछे एक मुख्य वजह है रिफ्ट वैली। रिफ्ट वैली का अर्थ है नदी का बहाव जिस दिशा में होता है, उसका ढलान उसके विपरीत दिशा में हो। इसी ढलान की वजह से नर्मदा नदी का बहाव पूर्व से पश्चिम की ओर है। यह नदी मैखल पर्वत के अमरकंटक के शिखर से निकलती है।

धार्मिक कारण जान आप रह जाएंगे हैरान
नर्मदा और शोण भद्र की शादी होने वाली थी। विवाह मंडप में बैठने से ठीक पहले नर्मदा को पता चला कि शोण भद्र की दिलचस्पी उसकी दासी जुहिला(यह आदिवासी नदी मंडला के पास बहती है) में अधिक है। प्रतिष्ठत कुल की नर्मदा यह अपमान बिल्कुल न सह सकी और मंडप छोड़कर उलटी दिशा में चली गई। शोण भद्र को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह भी नर्मदा के पीछे भागा यह गुहार लगाते हुए लौट आओ नर्मदा ।लेकिन नर्मदा को नहीं लौटना था सो वह नहीं लौटी और नर्मदा कुंवारी रह गईं।

Comments
English summary
Narmada River is the only river in India that flows in the opposite direction. All other rivers flow in a straight direction but why does Narmada flow in the west. Let us know the scientific reason behind this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X