क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की ने बाथरूम की फोटो टिंडर पर की शेयर, लोग देने लगे ऐसी सलाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज की इस ऑनलाइन दुनिया में कब कौन रातों-रात स्टार बन जाए और कब कोई ट्रोल्स का शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर किसी विषय को बहस का मुद्दा बना लें कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही एक मामला यूएस में सामने आया है। एक लड़की ने डेटिंग एप टिंडर पर एक फोटो शेयर की थी। उसने यह फोटो घर के बाथरूम में ली थी। इस फोटो के बैकग्राउंड में बाथरूम लगा टॉयलेट पेपर दिख रहा है। फोटो पोस्ट होने का बाद कई लोगों ने लड़की संपर्क किया और बताया कि उसने बाथरूम में टॉयलेट पेपर गलती तरीके से लगाया है।

Hana Michels

यूएस की रहने वाली इस लड़की का नाम हाना माइकल है। उन्होंने एक साल पहले टिंडर पर अपनी बाथरूम की एक फनी सेल्फी को प्रोफाइल फोटो बनाया था। इसके बाद उसकी फोटो सोशल प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन गई। हाना ने बताया कि उन्हें 23 लोगों इस लिए संपर्क किया, कि वे उसे बता सकें कि वह टॉयलेट पेपर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। किसी ने उसे डेट के लिए संपर्क नहीं किया।

हाना ने अपने इस एक्सपीरिएंस को ट्विटर पर शेयर किया। इसके साथ ही इस मुद्दे पर लोगों की राय भी पूछी। यहां पर लोगों ने उनकी इस फोटो पर अपने ओपीनियन का अंबार लगा दिया। किसी ने इस फोटो का मजाक बनाया तो किसी ने टॉयलेट पेपर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य शेयर किए। ट्विटर पर हाना की इस पोस्ट को अभी तक 14 हजार लोगों ने लाइक किया है तो वहीं 2200 लोगों ने रीट्वीट किया है और लगभग एक हजार लोग कमेंट कर चुके हैं।

हाना के इस ट्वीट पर CadarnThemMad नाम के एक यूजर ने टॉयलेट पेपर के पेटेंट की 100 साल पुराना फोटो शेयर किया। जिसमें उसने लिखा कि अगर आपको टॉयलेट पेपर के लगाने में कोई संदेह है तो इसकी मदद ले सकती हो।

वहीं एक अन्य यूजर Saturated Jagged Vertices the 5th ने ट्विटर पर लिखा कि, मेरे हिसाब से इस तरह टॉयलेट पेपर लगाने से वह दीवार को छुएगा,जिससे बैक्टीरिया फैल सकते हैं। टॉयलेट में पेपर को लगाने का तरीका पब्लिक रेस्टरूम के लिए बनाया गया होगा।

Comments
English summary
US woman’s Tinder profile picture sparked a toilet paper debate on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X