क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस दो साल के बच्चे को है ऐसी गंभीर बीमारी, निकल कर बाहर आ गई हैं आंखें

Google Oneindia News

त्रिपुरा। दो साल का Jailian Kaipeng जन्म के वक्त स्वस्थ था लेकिन अब वो एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है जो उसे कभी भी अंधा कर सकती हैं। उसके गरीब माता-पिता उसके इलाज कहां-कहां नहीं गए, लेकिन किसी डॉक्टर के पास उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला।

(नोट: तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं।)

Jailian Kaipeng

ऐसे शुरू हुई समस्या

ऐसे शुरू हुई समस्या

त्रिपुरा के एक गांव के रहने वाले Neirbanglal Kaipeng और उनकी पत्नी Chengmaite के तीन बच्चे हैं। उनके तीनों बच्चे स्वस्थ थे लेकिन जन्म के दो महीने बाद से ही Jailian की दाईं आंख सूजना शुरू हो गई। उसकी आंख में एक लाल लकीर दिखती थी और फिर गायब हो जाती थी। धीरे-धीरे उसकी आंख में सूजन बढ़ने लगे। Jailian के माता-पिता ने उसे आस-पास के डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन ठीक होने की बजाय, उसकी तकलीफ और बढ़ गई। (फोटो साभार: कवर एशिया प्रेस)

इस मॉडल ने पब्लिक किए बेडरूम सीक्रेट्स, कहा 'औरत से नहीं, मर्द से संबंध बनाना चाहती हूं'इस मॉडल ने पब्लिक किए बेडरूम सीक्रेट्स, कहा 'औरत से नहीं, मर्द से संबंध बनाना चाहती हूं'

इलाज को नहीं हैं पैसे

इलाज को नहीं हैं पैसे

कुछ समय में Jailian की बाईं आंख भी सूजने लगी। उसकी दोनों आंखें इतनी ज्यादा सूज चुकी थीं कि वो अब बंद भी नहीं होती थीं। दो साल से Jailian इस बीमारी से जूझ रहा है और उसकी आंखों में सूजन रोज बढ़ती ही जा रही है। वहां के डॉक्टर्स ने बोला कि उसका इलाज केवल बड़े अस्पतालों में ही हो सकता है। Jailian के माता-पिता काफी गरीब हैं और घर की रोजाना आमदनी केवल 150 रुपये है। (फोटो साभार: कवर एशिया प्रेस)

बेच दिया घर और जमीन

बेच दिया घर और जमीन

Jailian के इलाज के लिए Neirbanglal ने अपनी जमीन और गाय भी बेच दी लेकिन फिर भी उसका सही से इलाज नहीं हो सका। Neirbanglal लाचार होकर अपने बच्चे को रोज तड़पते हुए देखते हैं। उनके पास न नौकरी है और न पैसा कि उसका इलाज बड़े अस्पताल में करवा सकें। (फोटो साभार: कवर एशिया प्रेस)

इस मंदिर में दर्शन से डरते हैं लोग, शाम ढलते ही पत्थर में हो जाते हैं तब्दीलइस मंदिर में दर्शन से डरते हैं लोग, शाम ढलते ही पत्थर में हो जाते हैं तब्दील

जल्द इलाज नहीं मिला तो चली जाएगी रोशनी

जल्द इलाज नहीं मिला तो चली जाएगी रोशनी

Jailian के इलाज के लिए उन्होंने अपना घर भी बेच दिया। एक ईसाई मिशनरी की सहायता से उन्हें एक अच्छ डॉक्टर भी मिला लेकिन पैसों की कमी के कारण आगे इलाज नहीं चल सका। डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली के एक डॉक्टर का कहना है कि बच्चे को जल्द से जल्द इलाज की जरूरत है। अगर जल्द उसे इलाज नहीं मिला तो उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। Jailian एक किस्म के आंखों के कैंसर से जूझ रहा है जिसे Retinoblastoma भी कहते हैं। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

यहां कर सकते हैं Jailian की मदद

यहां कर सकते हैं Jailian की मदद

Jailian की कहानी कवर एशिया प्रेस ने सबसे पहले दिखाई थी। उसके इलाज के लिए प्रेस ने क्राउडफंडिंग का रास्ता अपनाया है। वेबसाइट www.crowdfunder.co.uk/jailian-kaipeng-appeal पर जाकर लोग Jailian के इलाज के लिए पैसे डोनेट कर सकते हैं। इस अपील का उद्देश्य जल्द से जल्द पांच लाख रुपये का इंतजाम करना है ताकि Jailian का इलाज सही से हो सके। बाकि बचे पैसे उसके परिवार को दे दिए जाएंगे। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

इस फूल के साथ फोटो खिंचवाकर लड़की ने दी मुसीबत को दावतइस फूल के साथ फोटो खिंचवाकर लड़की ने दी मुसीबत को दावत

Comments
English summary
Two Year Old Boy Jailian Kaipeng In Tripura Suffering From A Rare Eyes Disorder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X