क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हादसे में खो दी थी टांग, अब तीन पैर वाले इस कुत्‍ते ने बचाई 64 की जान, मिला ये विशेष अवार्ड

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 08 जून: इंसानों की आपने कई प्रेरणादायक स्‍टोरी सुनी होगी लेकिन हम आपको ऐसे डॉग से मिलवाने जा रहे हैं जिसने रक्‍तदान करने जैसा नेक काम करके 64 की जान बचाई है। तीन पैरों वाला ये कुत्‍ता तीन पैरों के कारण चलने में बहुत परेशानी क्षेलता है लेकिन रक्‍तदान करके कईयों की जिंदगी बचाई है।

दो साल की उम्र में खो दी एक टांग

दो साल की उम्र में खो दी एक टांग

दरसअल, ग्रेहाउंड रेसिंग इंडस्‍ट्री में पले-बढ़े कुत्ते ने अपने दूसरे जन्मदिन से ठीक पहले ट्रैक पर एक्सिडेंट में अपना पैर खो दिया था। इस हादसे के कारण जिस पैर में चोट लगी थी और उसका पैर कट गया था। योहान नाम के इस डॉग का इसके बाद रेसिंग करियर समाप्‍त हो गया लेकिन उसके जीवन का अंत वहीं नहीं हुआ।

पैर कटने के बाद जिंदगी में की नई ये नेक शुरूआत

पैर कटने के बाद जिंदगी में की नई ये नेक शुरूआत

योहान के जीवन का ये अंत नहीं यह एक नई शुरुआत थी। अपने रेसिंग करियर के समाप्त होने के बाद, उन्होंने अपने स्कॉटिश मालिक, अमांडा वेल्स की मदद से एक नया काम शुरू किया। चूंकि उनके पास अभी भी एक स्वस्थ शरीर और हृदय था, इसलिए वे केवल तीन पैरों के साथ रक्तदाता बन गया और 64 अन्य कुत्तों की जान बचाने में मदद करने के लिए कुत्ते ने पेट ब्लड बैंक यूके को 16 बार रक्तदान किया है।

 द ब्रम्बल क्रैडॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया

द ब्रम्बल क्रैडॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया

तीन पैरों वाले रेसक्‍यू कुत्ते योहान को रक्तदान करके 64 लोगों की जान बचाने में मदद करने के लिए एक विशेष पुरस्कार मिला है। योहान और अमांडा को 26 मई को द ब्रम्बल क्रैडॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन लोगों और कुत्तों को दिया जाता है जो जान बचाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं।

नोट- ये सभी फोटो पेट ब्लड बैंक यूके ट्टीटर हैंडल की हैं।

पेट ब्लड बैंक ने योहान के लिए बोली ये बात

पेट ब्लड बैंक यूके से निकोल ओसबोर्न ने कहा हमें योहान और उसके मालिक अमांडा को इस दान के उत्कृष्ट समर्थन के सम्मान में यह पुरस्कार देने में प्रसन्नता हो रही है। योहान, हमारे कई डोनर कुत्तों की तरह, वास्तव में पेट ब्लड बैंक के दिल में है। अमांडा ने हमारे लिए जो कुछ किया है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं। दिलचस्प बात यह है कि पेट ब्लड बैंक एकमात्र ऐसा चैरिटी है जो पूरे ब्रिटेन में कुत्तों को जीवन रक्षक रक्त सेवाएं प्रदान करता है।

<strong>महज 15 साल की उम्र में बोल्ड हो गईं थी डिंपल कपाड़िया, बिकिनी पहनकर पार की थी सारी हदें</strong>महज 15 साल की उम्र में बोल्ड हो गईं थी डिंपल कपाड़िया, बिकिनी पहनकर पार की थी सारी हदें

English summary
Three legged rescue dog got a special award for saving 64 lives by donating blood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X