क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो अब मम्मी का कॉल नहीं कर पाओगे इग्नोर !

Google Oneindia News

वाशिंगटन। ऐसा कितनी बार हुआ है कि घर के बाहर रहने पर आपने अपनी मम्मी का कॉल नजरअंदाज किया हो। शायद कई बार। घर से बाहर निकलते ही बच्चे अक्सर खुद को पूरी तरह से स्वतंत्र मानने लगते हैं। मम्मी-पापा की नजरों से दूर होने की वजह से उन्हें उनका डर भी कम होता जाता है। लेकिन बच्चों सावधान, एक ऐसा एप्प बाजार में आने वाला है, जिससे आप बाहर रह कर भी मम्मी-पापा की पहुंच से दूर नहीं हो पाएंगे।

mobile

जी हां, मां के लिए वरदान साबित होने वाला यह एप्प अमेरिका की शैरॉन स्डैंडीफर्ड ने विकसित किया है। जिसका नाम है 'इग्नोर नो मोर'। यह एप्प पैरेन्ट्स को सुविधा देता है कि वे अपने बच्चे के मोबाइल को इस एप्प के जरीए लॉक कर सकते हैं। जिसके बाद बच्चे उनका कॉल की अनदेखी नहीं कर पाएंगे।

इस एप्प के बारे में जानकारी देते हुए उसके वेबसाइट पर कहा गया है कि इसके जरीए मां का कॉल आने पर बच्चे के पास सिर्फ दो ही विकल्प रह जाएगा। या तो वे मां को कॉल बैक करें या तो इमरजेंसी रिस्पॉडर के लिए कॉल करें। अब बच्चों को उनके कॉल का ध्यान रखना ही पड़ेगा।

यह एप्प बच्चों पर मोबाइल के जरीए कंट्रोल रखने का अच्छा तरीका है। इसमें अभिभावक अपने बच्चे के स्मार्टफोन में एक पासवर्ड सेट कर देते हैं। जिससे बच्चे का स्मार्टफोन अनलॉक हो सके। जब कभी अभिभावक का मिस्ड होगा, यह खुद ब खुद स्मार्टफोन को लॉक कर देगा। और यह तब तक लॉक रहेगा, जब तक कि आप अपने पैरेन्ट्स को कॉल बैक न कर लें। लिहाजा, बच्चे अपना स्मार्टफोन यूज करने लिए कॉल बैक जरूर करेंगे। अमेरिका की शैरॉन इस एप्प के बारे में कहती हैं कि, मुझे यह बेहद पसंद आया और मेरा बेटा इससे नफरत करता है।

बहरहाल, बेशक ही यह एप्प पैरेन्ट्स को बेहद पसंद आयेगा क्योंकि कहीं न कहीं यह बच्चों की सुरक्षा से भी संबंधित है।

Comments
English summary
`Ignore No More', an Android app gives parents the ability to lock their kid's smartphone from afar, making it unwise to ignore mum's phone calls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X