क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: मेमने के लिए अजगर से भिड़ा लकड़बग्घा, देखें दो शिकारियों में से किसकी हुई जीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली: ज्यादातर जंगली जीव रोजाना खाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में उनके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। अब सबसे खतरनाक सांपों में से एक अजगर और लकड़बग्घे के बीच लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें दोनों एक शिकार के लिए भिड़ जाते हैं, लेकिन इसका अंजाम बहुत ही हैरान करने वाला रहता है। (वीडियो-नीचे)

साउथ अफ्रीका की घटना

साउथ अफ्रीका की घटना

वायरल हो रहा वीडियो साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना का है, जहां जंगल में एक मेमना आराम कर रहा होता है। उसके आसपास कोई जानवर नहीं था, जिस वजह से वो कुछ ही देर में निश्चिंत हो जाता है। तभी एक खतरनाक शिकारी अजगर रेंगता हुआ उसके पास पहुंचा। अजगर का रंग ऐसा रहता है कि मेमना घास के बीच में उसे पहचान नहीं पाता। जिस वजह से चंद सेकंड में ही अजगर ने मेमने को पूरी तरह से जकड़ लिया।

लड़कबग्घे ने काम बिगाड़ा

लड़कबग्घे ने काम बिगाड़ा

अजगर अपने मकसद में कामयाब रहा। एक मेमना उसकी भूख बुझाने पेट में जाने वाला था, तभी एक लकड़बग्घा वहां खेल बिगाड़ने पहुंच जाता है। शुरू में तो लड़कबग्घे ने मेमने को झपटने की कोशिश की, लेकिन अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि वो कामयाब नहीं हो पाया। कुछ देर में उसने दूसरी कोशिश की, इस बार मेमने के साथ अजगर भी उठ गया। चंद फीट उसने दोनों को खिसकाया और फिर छोड़ दिया।

किसकी हुई जीत

किसकी हुई जीत

अजगर की मुश्किलें अब बढ़ गई थीं। वो अपना शिकार छोड़ता या फिर उस लकड़बग्घे से लड़ता। वैसे लकड़बग्घे ने मेमने को अजगर से छीनने की कई कोशिशें कीं, लेकिन पकड़ मजबूत होने के कारण वो हर बार नाकामयाब रहा। कुछ देर इंतजार करने के बाद अजगर समझ गया कि वो बिना मेमने को लिए नहीं जाएगा। जिस पर वो खुद अपने शिकार को छोड़कर पेड़ पर चढ़ गया। ऐसे में ये जंग लकड़बग्घे ने जीती और बिना मेहनत उसे खाना मिल गया।

Comments
English summary
Fight between python and hyena in South Africa VIDEO VIRAL
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X