क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाथ-पैर नहीं 53 के शख्स ने 'नाक के बल' बना डाला कीर्तिमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जुलाई। दुनिया में कुछ अजीब रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें बनाने वाले खुद साल दर साल तोड़ते आ रहे हैं। इस तरह के अनोखे करतब विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। ऐसा ही एक कीर्तिमान स्थापित हुआ है जिसमें 53 साल के सख्स ने हाथ या फिर पैर के प्रयोग के अलावा अपनी शरीर के एक दूसरे अंग का प्रयोग किया है।

7 दिन में पूरा हुआ चैलेंज

7 दिन में पूरा हुआ चैलेंज

बॉब ने पीक ऑप पाइक के लिए एक मूंगफली नाक से पुश करते हुए 9 जुलाई को सुबह 9 बजे अपनी यात्रा शुरू की थी। वे 15 जुलाई को सूर्योदय के आसपास चोटी पर पहुंच गए। जिसके बाद सुबह 10 बजे एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बॉब को चीयर्स, सिटी ऑफ मैनिटौ स्प्रिंग्स की ओर से एक पत्र और शहर के मेयर जॉन ने एक बधाई पत्र देकर सम्मानित किया।

1963 का टूटा रिकॉर्ड

1963 का टूटा रिकॉर्ड


1963 में यूलिसिस बैक्सटर को मूंगफली को पाइक्स पीक तक पहुंचाने में आठ दिनों सफलता मिली थी। जिसे इस बार बॉब सलेम ने 7 दिन में कर दिखाया।

शहर के स्थापना की वर्षगांठ पर बना रिकॉर्ड

शहर के स्थापना की वर्षगांठ पर बना रिकॉर्ड

अमेरिका का शहर मैनिटौ स्प्रिंग्स अपनी स्थापना के 150वां वर्ष मना रहा है। इस दौरान शहर में काफी बदलाव आया है। सरकार ने शहर में स्थापना वर्ष मनाने के लिए उत्सव की तैयारी की है। इस मौके पर बॉब सलेम ने अपना करतब दिखाकर इतिहास रच दिया।

बॉब सलेम ने कही ये बात

बॉब सलेम ने कही ये बात

कीर्तिमान स्थापित करने के बाद बॉब सलेम ने कहा कि दुनिया में मैनिटो स्प्रिंग्स जैसा कोई शहर नहीं है। ये अनोखा है। बॉब ने आगे कहा 'मुझे उम्मीद है कि हर कोई पाइक्स पीक क्षेत्र के समृद्ध इतिहास के बारे में जानना चाहता है।'

सरकार ने साझा किया विडियो

सरकार ने साझा किया विडियो

बॉब सलेम के प्रयास सफल होने पर अमेरिका में सिटी ऑफ मैनिटौ स्प्रिंग्स और नगर पालिका के मेयर जॉन सथर्स का एक पत्र भी दिया गया। मैनिटौ स्प्रिंग्स सरकार के एक बयान में बधाई बॉब सलेम को बधाई दे हुए कहा गया बॉब ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। हम उन पर गर्व करते हैं। सरकार की ओर से फेसबुक पेज एक वीडियो भी साझा किया गया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' की पूजा होगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट याचिका पर 21 जुलाई को करेगा सुनवाई

English summary
Bringing peanuts to the top of the hill through the nose broke made record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X